Cricket: क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. भारत में इस खेल को लेकर फैंस के बीच दिवानगी जुनून के हद तक है. फैंस क्रिकेट (Cricket) से जुड़ी हर खबर से खुद को अपडेट रखना चाहते हैं. फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही हैं.
इसके बाद अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज होनी है और फिर उसके बाद IPL 2024 एक बड़ा आयोजन है. क्रिकेट की जो खबरें आ रहे हैं वो भी इन्हीं तीनों इवेंट और खिलाड़ियों से जुड़ी आ रही हैं. आईए देखते हैं 24 दिसंबर के दिन इस खेल से जुड़ी बड़ी खबर कौन कौन सी रही...
1- अफगानिस्तान सीरीज खेलेंगे हार्दिक पांड्या
23 दिसंबर को खबर आई थी कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी से रिकवर नहीं कर सके हैं और अफगानिस्तान सीरीज से बाहर रह सकते हैं. IPL 2024 के लिए भी उनकी स्थिति संदेह के घेरे में बताई गई थी लेकिन 24 दिसंबर को विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर आई कि हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.
2- विराट कोहली टीम इंडिया से जुड़े
विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले निजी कारणों से लंदन गए थे. वे अनुष्का शर्मा से मिलने लंदन गए थे. कयास लग रहे थे कि 26 दिसंबर से शुरु हो रहे पहले टेस्ट में वे उपलब्ध होंगे या नहीं. लेकिन 24 दिंसबर को खबर आई की विराट टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और पहला टेस्ट खेलने को तैयार हैं.
3- भारत की बढ़ी परेशानी
6 दिसंबर से साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के साथ शुरु हो रहे पहले टेस्ट से पहले भारत की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एंगिडी टीम से जुड़ गए हैं. अफ्रीकी टीम के कोच के मुताबिक ये दोनों गेंदबाज पहला टेस्ट खेलेंगे.
4- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
24 दिसंबर का दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक रहा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एकमात्र टेस्ट में हरा कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. भारत ने ये मैच 8 विकेट से जीता. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 40 साल बाद टेस्ट खेलने भारत आई थी.
5- बैसाखी के सहारे दिखे सूर्या
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20 में अपना पैर इंजर्ड कर बैठे तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बैसाखी के सहारे घूमते हुए देखा गया. बता दें कि सूर्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या इन 5 खिलाड़ियों के दम पर छठी बार चैंपियन बनेगी CSK, जानिए टीम की ताकत-कमजोरी और प्लेऑफ में पहुंचने के चांस?
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं कपिल देव से कम