5 गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान झटके सबसे ज्यादा विकेट, इस दिग्गज का नाम भी शामिल
Published - 11 Nov 2020, 01:42 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 के दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, कई खिलाड़ी बल्ले के साथ जलवा बेखरे तो कई खिलाड़ी गेंद से शानदार प्रदर्शन करते नजर आए। वैसे तो आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का हमेशा से बोलबाला देखने को मिलता है। लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने गेंद के साथ जलवा बिखेरा।
इसी क्रम में हम बात करेंगे उन पाँच गेंदबाजों के बारे में जिनके सामने इस साल बल्लेबाज रन बनाने को तरस गए, वहीं कई खिलाड़ियों ने उन गेंदबाजों के सामने अपने विकेट भी गवाएं। जिसके बदौलत वह गेंदबाज आईपीएल के इस सीजन पर्पल कैप के प्रवल दावेदार बने, जिसमें एक क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा विकेट झटके उसने इस सीजन के पर्पल कैप पर कब्जा भी जमाया।
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले क्रिकेटर
1. कगिसो रबाडा
आईपीएल के मौजूदा सीजन दिल्ली कैपिटल्स फाइनल तक का सफर तय की थी। दिल्ली के इस सफर में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, कगिसो रबाडा भी उन्ही खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने दिल्ली के संकतमोचक की भूमिका निभाई। कगिसो रबाडा इस साल दिल्ली के लिए जब भी विकेट नहीं झटके तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किले बढ़ गई। वहीं दिल्ली की हर जीत में रबाडा का अहम योगदान रहा है।
कगिसो रबाडा आईपीएल के इस सीजन सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने इस साल कुल 17 मैच खेले जिसमें उन्होंने 30 बल्लेबाजों को आउट किया। रबाडा के प्रदर्शन की सबसे अच्छी बात यह देखने को मिली रबाडा ने डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की। रबाडा ने इस सीजन अपने शानदार गेंदबाजी के बदौलत दिल्ली को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर भी जिताए थे।
2. जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के इस सीजन पर्पल कैप के प्रवल दावेदार थे, प्लेऑफ़ में आने के बाद बुमराह विकेट लेने की रेस में रबाडा से आगे भी निकल गए थे, लेकिन रबाडा को बुमराह से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिला, बुमराह ने इस सीजन रबाडा से 2 मैच कम खेले। बुमराह ने इस सीजन 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 27 विकेट झटके, और उनका गेंदबाजी इकॉनमी भी 6.73 की रही।
मुंबई इंडियंस में अगर जसप्रीत बुमराह की भूमिका के बारे में बात करे तो बुमराह का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन काफी अहम रहा। बुमराह ने मुंबई के फाइनल तक पहुचने और जीतने में अहम भूमिका निभाए थे। बुमराह की अहमियत मुंबई को एक मैच के दौरान पता चल गई जब टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान बुमराह के बगैर मैदान पर उतरे और टीम को एक तरफा हार झेलनी पड़ी।
3. ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल के मौजूदा सीजन ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के हिस्सा थे, इसके पहले वह दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। मुंबई में आने के बाद ट्रेंट बोल्ट से काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला, उन्होंने इस साल मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती ओवर में विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन मुंबई को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाए। ट्रेंट बोल्ट इस सीजन के फाइनल मैच में मैन ऑफ द भी बने थे।
अगर ट्रेंट बोल्ट के पर्पल कैप के रेस की बात करे तो वह इस सीजन लगातार विकेट झटके, लेकिन वह पर्पल कैप पर कब्जा नहीं जमा सके। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 25 विकेट झटके। अगर उनकी इकॉनमी की बात करे तो उन्होंने 7.97 की इकॉनमी से रन खर्च किए। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच में 4 विकेट भी झटके थे, उस दौरान 4 ओवर में 18 रन खर्च किए थे।
4. युजवेन्द्र चहल
कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन प्लेऑफ़ का सफर तय किया। टीम के प्लेऑफ़ में पहुचाने के लिए कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, उन्ही खिलाड़ियों में युजवेन्द्र चहल भी शामिल थे। चहल ने इस सीजन आरसीबी के लिए ना सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि उन्होंने कई मैच के दौरान संकटमोचक की भूमिका भी निभाई। चहल इस साल अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर रहे।
युजवेन्द्र चहल ने इस साल कुल 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 19.28 की औसत से 21 विकेट झटके, अगर उनकी गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 7.09 की इकॉनमी से रन खर्च किए। चहल आईपीएल के इस सीजन सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले स्पिन गेंदबाज रहे। चहल ने इस सीजन कई बार डेथ ओवर में भी गेंदबाजी की और वह काफी कारगर साबित भी हुए।
5. राशिद खान
आईपीएल के इस सीजन हैदराबाद के स्टार क्रिकेटर राशिद खान से शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, राशिद खान उन खिलाड़ियों में से एक है जो आईपीएल के हर सीजन जलवा बिखेरते है। राशिद खान ने इस सीजन हैदराबाद को प्लेऑफ़ में पहुचने में अहम भूमिका निभाई। राशिद खान उन स्पिन गेंदबाजों में से एक है जिनके सामने कोई भी बड़ा खिलाड़ी आ जाए लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा ही राहत है जैसा वह करते आए है।
इस सीजन राशिद खान ने कुल 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए, 20 बल्लेबाजों का विकेट झटके। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत राशिद इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में 5वें स्थान पर रहे। राशिद के गेंदबाजी की इकॉनमी की बात करे तो उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। इस सीजन उन्होंने 5.37 की इकॉनमी से रन खर्च किए। एक मैच में राशिद खान 4 ओवर में 7 रन खर्च किए थे।