टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Top 5 Players: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम

Top 5 Players: क्रिकेट ऐसा गेम है जो एशियाई देशों के साथ साथ यूरोपियन देशों में भी खेला जाता है. कहते हैं टेस्ट क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है जिसमें खिलाड़ियों की तकनीक का अच्छे से पता लगया जा सकता है. वहीं क्रिकेट, जो लगभग 150 सालों से खेला जा रहा है. इस खेल में मैन ऑफ द मैच के नाम से एक आवॉर्ड दिया जाता है और इसकी शुरुआत साल 1975 में हुई.

ऐसे में आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें सबसे ज़यादा टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच के ऑवर्ड से नवाज़ा गया है. इस लिस्ट में 3 गेंदबाज़ और 2 बल्लेबाज़ का नाम शामिल है.

जैक कैलिस (Jacques Kallis)

publive-imageइस लिस्ट में पहला नाम जैक कैलिस का आता है. साउथ अफ्रीका का ये दमदार बल्लेबाज़ अपनी बेहतरीन टेकनिक के लिए जाना जाता है. बहरहाल जैक कैलिस अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है. जैक कैलिस, अपने टेस्ट करियर में कुल 23 बार मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड जीता है.

उनके करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच में 13289 रन बनाए हैं. वहीं 328 वनडे मैच में 11579 रनो को अपने नाम किया है. इसके अलावा टी-20 के 25 मुकाबले में उन्होंने 558 रन बनाए हैं.

मुथैया मुरलीधरन ( Muttiah Muralitharan)

publive-imageलिस्ट में दूसरा नाम मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू दिखाया है. मुथैया ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 19 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब को हासिल किया है. मुरलीधरन की जादुई गेंदबाज़ी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज़ पानी भरा करते थे.

उन्होंने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट मैच में कुल 800 विकेट को अपने नाम किया है. वनडे में 350 वनडे मुकबाला खेलते हुए उन्होंने 534 विकेट को अपने नाम किया है.  वहीं टी-20 के 12 मैच में उन्होंने 13 विकेट को अपने नाम किया है.

वसीम अकरम (Wasim Akram)

publive-imageस्विंग ऑफ सुलतान के नाम से पहचान बनाने वाले वसीम अकरम अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान के इस गेंदबाज़ ने अपनी पहचान न केवल अपने देश में बल्कि पूरी में बनाई है. वसीम अकरम अपने टेस्ट करियर में कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किए गए हैं.

उन्होंने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच में 414 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 356 वनडे मुकाबले में 502 विकेट झटके हैं. फिलहाल वसीम एक एक्सपर्ट के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

 शेन वॉर्न (Shane Warne)

publive-imageदिवंगत महान क्रिकेटर शेन वॉर्न का भी इस लिस्ट में नाम आता है.  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए अहम योगदान निभाया है. हालांकि दिग्गज क्रिकेटर आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी स्पिन गेंदबाज़ी को दुनिया आज भी याद करती है. वार्न ने अपने टेस्ट करियर में 17 बार मैन ऑफ द मैच ऑवॉर्ड जीता है.

उनके शानदार करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 135 टेस्ट मैच में 708 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 194 वनडे मैच में 293 विकेट को अपने नाम किया था.

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara)

publive-imageश्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान कुमार संगकारा का भी इस लिस्ट में नाम आता है. उन्होंने अपने करियर में श्रीलंका क्रिकेट को आसामान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया था. दिग्गज कप्तान ने अपने करियर में कुल 16 बार टेस्ट क्रिकेट में, प्लेयर ऑफ द मैच के खिलाब को अपने नाम किया है.

इसके अलावा उन्होंने 134 टेस्ट मैच में 12400 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 404 वनडे मुकाबले में 14234 रन बनाया है. फिलहाल वह राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के चरणों मे गिरा ये खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की कही बात, वायरल हुआ वायरल

Kumar Sangakkara Jacques Kallis Wasim Akram Muttiah Muralitharan IPL 2023