VIDEO: लाइव मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के चरणों मे गिरा ये खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की कही बात, वायरल हुआ वायरल

Published - 16 May 2023, 06:12 AM

गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ दर्ज कि शानदार जीत

सोमवार की रात खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बुरी तरह से रौंद दिया. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करत हुए 188 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबद को 26 रन से मुकाबला गवांना पड़ा. वहीं मैच के दौरान गुजरात टाइटंस का एक दमदार ऑलराउंडर, कप्तान हार्दिक पांड्या की चरणों में गिर गया जिसका वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह खिलाड़ी हार्दिक के कदमों में पूरी तरीके से गिर गया है.

चरणों मे गिर गए विजय शंकर

गौरतलब है कि इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी की थी. इस दौरान जब गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब विजय शंकर हार्दिक पांड्या की चरणों में गिर गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक कुर्सी पर बैठे हैं और विजय शंकर उनके पैर के पास बैठ कर बातें कर रहे हो. उनकी बात चीत को देख ऐसा लग रहा है कि हार्दिक और विजय, मैच की रणनीति के उपर चर्चा कर रहे हैं.

चोट की वजह से बाहर हुए विजय शंकर

यह सीज़न विजय शंकर के लिए एकदम खास रहा है. उन्होंने शानदार खेल दिखया है. विजय नें इस बार अपनी गेंदबाज़ी से ज्यादा अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है. हालांकि अभ्यास सत्र को दौरान विजय शंकर बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे. जिसकी वजह से वह प्लेइंग इंलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

उन्हें नेट में बल्लेबाज़ी करते समय चोट लगी थी. फिलहाल उनका ये वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच तहलका मचा रहा है. लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भा साझा कर रहे हैं. उन्होंने 39 की औसत के साथ 10 मैच में 234 रन बनाए थे.

गिल का तूफानी पारी ने जीताया मैच

शुभमन गिल
गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अपने सीज़न का पहला शतक जमाया. उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. गिल ने 58 गेंद में 101 रन की पारी खेली. इस पारी में 1 छक्का और 13 चौका शामिल है. गिल की तूफानी पारी के आगे हैदराबाद की टीम ने घुटने टेक दिए. इस जीत के साथ गुजरात प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है. गुजरात इस बार भी चैंपियन बनने की रेस में सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें: “अगर तू मेरे सामने आया तो…”, SRH के इस गेंदबाज को शुभमन गिल ने दी थी धमकी, मैन ऑफ द मैच बनकर बताई वजह

Tagged:

IPL 2023 hardik pandya GT VS SRH vijay shankar