साल 2021 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल हैं 3 भारतीय नाम

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rohit Sharma

पिछले कई सालों की तरह साल 2021 में भी खेल के सबसे लम्बे फॉर्मेट यानी की टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कई ऐतिहासिक मुकाबलें खेले गए. चाहें वह गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की जीत हो या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार.

भारतीय टीम के लिए यह साल काफी शानदार रहा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार को निकाल दिया जाए तो टीम इंडिया ने इस साल कई एतिहासिक मुकाबले जीते. साल के शुरुआत में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा किया. इंग्लैंड की सरजमीं पर भी बढ़त बनायी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पिछले साल की तरह ये साल भी कुछ ख़ास नहीं रहा, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट क्रिकेट में काफी धूम मचाई. आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे, जिन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

5. चेतेश्वर पुजारा

Test Cricket

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजो में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने इस साल की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की. ऑस्ट्रेलिया में मिली एतिहासिक सीरीज जीत में पुजारा का एक अहम योगदान रहा था. हालाँकि साल के अंत होते-होते पुजारा के फॉर्म में थोड़ी कमी जरुर आई. लेकिन फिर भी वो इस साल टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज रहे.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने  14 मैचों की  26 पारियों में 702  रन बनाए. इस दौरान 28.08 की औसत और 34.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज की . पुजारा  इस साल कोई शतक नहीं जड़ सके , लेकिन उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले.

4. ऋषभ पन्त 

Test Cricket

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के लिए यह साल काफी शानदार रहा. खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे पन्त ने साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार वापसी की.

गाबा में मिली एतिहासिक जीत में पन्त ने मैच के आखिरी दिन चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 89 रन बनाये थे. पन्त साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में चौथे पायदान पर है.

उन्होंने 12 मैचों की 21 पारियों में 39.36 की औसत और 67.44  की स्ट्राइक रेट के साथ 748 रन बनाए. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने  एक शतक और  5 अर्धशतक जड़े हैं.

3. दिमुथ करुणारत्ने

Test Cricket

साल 2021 में श्रीलंकन क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. टेस्ट क्रिकेट में भी टीम को कुछ सफलताएं मिली. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने टीम को आगे से लीड किया.

श्रीलंकाई कप्तान ने इस साल 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में खेलते हुए  902 रन बनाए. इस दौरान उनका 69.38 का औसत और 55.74 का स्ट्राइक  रेट रहा है. करुणारत्ने ने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. वो इस साल टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने तीसरे बल्लेबाज रहे.

2. रोहित शर्मा

Test Cricket

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मौजूदा दौर के सबसे धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले भारतीय अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल खुद को एक बेहतर टेस्ट क्रिकेटर के रूप में भी स्थापित कर लिया.

रोहित टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में इस साल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वही ओवरआल रोहित दूसरे स्थान पर है. उन्होंने 11 मैचों की  21 पारियों में  47.68 क औसत और 48.19  की स्ट्राइक  रेट से 906 रन बनाए. रोहित ने इस दौरान दो शतक और 4 अर्धशतक जड़े.

1. जो रूट 

Test Cricket

साल 2021 के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अगर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को समर्पित कर दिया जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन तो इस साल कुछ ख़ास नहीं रहा.

पहले तो अपने घर में ही इंग्लिश टीम, भारत के खिलाफ सीरीज में पिछड़ गयी. और अब ऑस्ट्रेलिया में जारी एशेज सीरीज के पहले 3 मैच हारकर सीरीज गवां बैठी है. लेकिन कप्तान जो रूट ने इस दौरान काफी शानदार बल्लेबाजी की.

रूट ने इस साल  61.00 की औसत और 56.85 की  स्ट्राइक रेट से 1708 रन बनाए . जो रूट (Joe Root) ने इस दौरान  6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. इसी के साथ रूट एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे केवल मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yusuf) और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | Test Cricket Teams Ranking| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

joe root Rohit Sharma test cricket dimuth karunaratne rishabh pant Vivian Richards cheteswar pujara