आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब बस 24 घंटे का वक्त बचा है. 22 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में होगा. आईपीएल में ज्यातादर बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है और गेंदबाजों की जमकर कुटाई होती है. इस लीग में कई ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं, जिन्होंने एक्स्ट्राज के रूप में खूब रन लुटाए हैं. खेल के महत्वपूर्ण मोड़ पर एक एक्स्ट्रा रन के कारण किसी भी टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आईपीएल में पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में, जो इस लीग में वाइड और नो बॉल के रूप में अतिरिक्त रन देने को लेकर बदनाम है.
1. रविचंद्रन अश्विन
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में एक्स्ट्राज देने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 194 पारियों में 136 वाइड और चार नो बॉल समेत कुल 140 अतिरिक्त रन दिए हैं. बता दें कि, अश्विन के नाम आईपीएल में 171 विकेट हैं और वह फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं.
2. भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. भुवी ने आईपीएल के 160 पारियों में 128 वाइड और 11 नो बॉल समेत कुल 139 एक्स्ट्राज दिए हैं. वह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और इस लीग में वापसी करेंगे. बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अबतक 170 विकेट ले चुके हैं.
3. उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 140 पारियों में 107 वाइड और 24 नो बॉल समेत कुल 131 एक्स्ट्राज फेंके हैं. बता दें कि, उमेश को आईपीएल 2024 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने 5.80 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा है. उनके नाम आईपीएल में 136 विकेट हैं.
4. शार्दुल ठाकुर
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आईपीएल के 83 पारियों में 99 वाइड और 7 नो बॉल समेत कुल 106 अतिरिक्त रन के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. शार्दुल इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2024 की नीलामी में सीएसके ने उन्हें 4 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वह अब तक आईपीएल में 89 विकेट लिए हैं.
5. इशांत शर्मा
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. इशांत ने अब तक आईपीएल में 80 वाइड और 22 नो बॉल समेत कुल 102 अतिरिक्त रन दिए हैं. इस अनुभवी गेंदबाज ने आईपीएल में 82 विकेट झटके हैं.