ये हैं क्रिकेट पर बनीं 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में, धोनी-सचिन सहित इन खिलाड़ियों की बायोपिक है शामिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
dhoni

भारत में क्रिकेट (Cricket) और बॉलीवुड (Bollywood) का याराना कई सालों से चला आ रहा है। भारतीय लोगों की क्रिकेट को लेकर दीवानगी की सारी दुनिया गवाह है। क्रिकेट (Cricket) का कोई भी मैच हो या क्रिकेट से जुड़ा कोई ईवेंट इंडियंस वहां पर मौजूदगी का एहसास जरूर कराते हैं।

फिल्म के निर्माता भी भारतीय दर्शकों की इस पसंद का बखूबी ख्याल रखते हैं। जिसके चलते बॉलीवुड में आपको एक से बढ़ कर एक क्रिकेट से जुड़ी फिल्में देखने को मिलेगी। बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में बायोपिक की बाढ़ सी या गई है। क्रिकेट का मैदान भारतीयों का मूड तय करता है।

साथ ही बड़ी स्क्रीन पर अपने फेवरेट बॉलीवुड सितारों की फिल्मों में क्रिकेट (Cricket) का तड़का देखने को मिल जाए तो कोई कैसे रुक सकता है। इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड में क्रिकेट पर बनी 8 शानदार फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आप सिनेमा के जादू और क्रिकेट के एक्शन में खो जाएंगे।

1. लगान

publive-image
लगान भारतीय सिनेमा में बनी क्रिकेट से जुड़ी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है, इस फिल्म को 15 जून 2001 को रिलीज किया गया था। फिल्म मे मुख्य भूमिका अभिनेता आमिर खान ने निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवरिकर ने किया था। जो की पीरियड फिल्म बनाने के महारथी माने जाते हैं।

फिल्म की कहानी तब की है जब भारत आज़ाद नहीं था, पूरी फिल्म में आपको पुराने जमाने का भारत और गांव के लोगों का रहन सहन और उनकी तकलीफ देखने को मिलेगा। लगान, ग्रामीणों के एक समूह की कहानी है जो तीन साल तक कर का भुगतान करने से बचने के लिए अंग्रेजों (जो नियमित रूप से खेल खेलते हैं) के खिलाफ क्रिकेट का खेल खेलते हैं।

2. एम. एस. धोनी

publive-image
ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित है। एम. एस. धोनी फिल्म को साल 2016 में 22 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई थी। इस फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर धोनी के जीवन का संघर्ष और भारतीय क्रिकेट टीम की 2011 विश्व कप विजय पर बेस्ड है।

विश्वभर में महेंद्र सिंह धोनी के समर्थकों की कमी नहीं है। लिहाजा हर कोई धोनी के जीवन के अनसुने पहलुओं से रूबरू होना चाहता है। इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया कि धोनी ने किस प्रकार भारतीय टीम में खेलने के अपने सपने को जिया और भारत को दूसरा विश्वकप जिताया। 2011 वर्ल्डकप की यादों को ताजा करने के लिए आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं।

3. अज़हर

publive-image
अज़हर 90 के दशक मे भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोपिक है। इस फिल्म में अज़हर की भूमिका में आप अभिनेता इमरान हाशमी को देखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूजा ने किया है। इस फिल्म में आप भारतीय क्रिकेट के काले काल फिक्सिंग से जुड़े कुछ पहलुओं को देखेंगे।

अज़हर अपने जमाने के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और एक सफल कप्तान थे। लेकिन 90 के दशक में फिक्सिंग के आरोपों के चलते अज़हर पर बैन लगा दिया गया था। इसके साथ ही आप इस फिल्म के जरिए क्रिकेट के एक्शन के साथ ही अज़हर की निजी जीवन में चल रही उथल-पुथल को देख सकते हैं।

4. काय पो चे

publive-image
साल 2013 में रिलीज हुई ये फिल्म मशहूर राइटर चेतन भगत के नॉवेल "थ्री मिसटेक्स ऑफ माइ लाइफ" पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध नजर आए थे। इसमें से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेट के दीवाने का किरदार निभाया था।

इस फिल्म में आप देखेंगे कि भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट (Cricket) को धर्म माना जाता है वहां तीनों दोस्त मिलकर एक क्रिकटे ट्रेनिंग अकेडमी खोलने का प्लान करते हैं। लेकिन परिस्थितियों के चलते उनका ये प्लान फ्लॉप हो जाता है। इस फिल्म में आपको इमोशन और क्रिकेट का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म क्रिटिक द्वारा भी इस फिल्म को खूब सराहा गया था।

5. जन्नत

publive-image
साल 2008 से पहले क्रिकेट (Cricket) को लेकर सिर्फ सकारात्मक पहलुओं पर फिल्में बन करती थी। लेकिन लीग से हट कर फिल्में बनाने के लिए अपनी जगह बनाने वाले इमरान हाशमी क्रिकेट के काले सच को फिल्म जन्नत के माध्यम से सामने लेकर आए। जन्नत वर्ष 2008 में रिलीज हुई एक रोमांटिक क्राइम ड्रामा थी, जिसका निर्देशन कुनाल देशमुख ने किया था।

इस फिल्म में क्रिकेट के मैदान के बाहर के खेल बैटिंग यानी सट्टेबाजी को दिखाया। फिल्म कई उतार चढ़ाव से लबरेज है। इस फिल्म में आने वाले ट्विस्ट-टर्न और दमदार डायलॉग आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। इसके अलावा आप जन्नत मूवी में क्रिकेट का एक्शन तो देखेंगे ही।

6. इकबाल

publive-image
इकबाल एक गूंगे और बहरे लड़के की कहानी है जिसके अंदर भारत के लिए क्रिकेट (Cricket) खेलने की आग दहकती है। लेकिन इसी बीच इकबाल के पिता को लगता है कि उनका बीटा इकबाल भारत के लिए क्रिकेट खेलने के सपना देख कर सिर्फ अपना वक्त बर्बाद कर रहा है।

इसी बीच फिल्म में इकबाल एक शराबी को अपना कोच बनने का आग्रह करता है जो पहले एक महान क्रिकेट खिलाड़ी था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता श्रेयस तलपड़े और दिग्गज नसीरुद्दीन शाह ने निभाई है।

फिल्म का निर्देशन नागेश कुकनूर इकबाल ने किया है। फिलन आपको जीवन की खराब से खराब परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने सपने को पूरा करने के लिए इन्सपाइर करती है। क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने वाले लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

7. पटियाला हाउस

publive-image
इस फिल्म की कहानी 34 साल के परघट सिंह पर बेस्ड है, जो पहले एक धारदार तेज गेंदबाज था। जो इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलना चाहता था, लेकिन बाबूजी की जिद के चलते वो ऐसा नही कर सकता। मन मारकर एक स्टोर पर काम करता है। लेकिन जिंदगी के करवट लेते ही एक बार फिर परघट सिंह की जिंदगी में क्रिकेट लौट कर आता है।

ये फिल्म क्रिकेट के एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। इसमें आप कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ऐक्टिंग करते हुए भी देखेंगे। पटियाला हाउस 11 Feb 2011 को रिलीज हुई थी, इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता अक्षय कुमार और दिवंगत बॉलीवुड के दिग्गज ऋषि कपूर ने निभाई थी।

8. दिल बोले हड़िप्पा

publive-image
इस फिल्म को साल 2009 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आप प्रतिभाशाली बल्लेबाज वीरा कौर जो की एक नाटक में नृत्य करती है उनकी कहानी देखेंगे। वीर एक चैंपियन क्रिकेटर बनने की इच्छा रखती हैं। इसके लिए वे पुरुषों की वेशभूषा धारण कर टीम के ट्रायल के लिए चली जाती है। वहां उनका सिलेक्शन हो जाता है। वीरा लड़की होते हुए भी, एक बेहतरीन क्रिकेटर रूप में सामने आती है।

दिल बोले हड़िप्पा में मुख्य भूमिका मे आप अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता शाहिद कपूर को देख सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था। इस अतरंगी कहानी में आपको ड्रामा, रोमांस और इमोशन के साथ क्रिकेट का एक्शन भी देखने को मिलेगा।

9. अव्वल नंबर

publive-image
अव्वल नंबर वर्ष 1990 में रिलीज़ हुई एक स्पोर्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म है, साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व विजय के बाद क्रिकेट (Cricket) पर बनी फिल्मों में अव्वल नंबर सबसे आगे है। इस फिल्म में आप अभिनेता आमिर खान को मुख्य भूमिका में देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म के रिलीज के बाद ही आमिर का करियर परवान चढ़ने लगा था।

इस फिल्म का निर्देशन अपने जमाने के टॉप के ऐक्टर देव आनंद ने किया है। इस फिल्म में, देव आनंद, आमिर खान और आदित्य पंचोली, मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। साथ ही इस फिल्म का संगीत भी अपने समय में काफी लोकप्रिय था। अगर आप रेट्रो क्रिकेट का फिक्शनल मजा लेना चाहते हैं तो अव्वल नंबर को देख सकते हैं।

10. फिल्म '83'

publive-image
Cricket की दुनिया में भारत की पहली विश्व विजय पर आधारित फिल्म 83 दर्शकों को हालही में सौंप दी गई है। इस फिल्म में आप साल 1983 में हुए विश्वकप के अनसुने और अनदेखे वाक्यों से रूबरू होंगे। इस फिल्म की खासियत ये है कि इसको रियल लाइफ वाक्यों से ज्यादा दूर नहीं रखा है। मसलन असल जिंदगी में जो हुआ उसी को बिना लाग लपेट के दर्शकों के आगे परोस दिया गया है।

इस फिल्म में आप देखेंगे की किस प्रकार 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम ने सबकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा प्रदर्शन कर वर्ल्डकप अपने नाम किया। इस फिल्म में उन सभी 15 खिलाड़ियों की मुख्य भूमिका है जो 1983 में इंग्लैंड गए थे। लेकिन किसी एक का नाम लेना हो तो अभिनेता रणवीर सिंह का ले सकते हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

MS Dhoni cricket kapil dev bollywood Ranveer Singh Film 83