साल 2021 में सबसे ज्यादा ODI में रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
10 batsmen who scored the most ODI runs in the year 2021

साल 2021 खत्म होने की दहलीज पर है और नए साल का आगमन होने वाला है. इस साल लोगों की जिंदगी में तो कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इसके साथ ही क्रिकेट जगत में भी लगातार एक के बाद एक टूर्नामेंट और सीरीज खेली गईं. कहीं ना कहीं कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में कुछ महीनों के लिए क्रिकेट पर ब्रेक लग गया था जिससे क्रिकेट भी काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था.

लेकिन, 2021 की शुरूआत के साथ ही फैंस और क्रिकेट प्रेमियों को जमकर रोमांच देखने को मिला. हालांकि 2021 टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग के दो चरण में बंट जाने के बाद इस साल ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला गया.

लेकिन, टेस्ट सीरीज और टी20 क्रिकेट जरूर खेले गए. ज्यादा वनडे (ODI) ना खेले जाने की वजह से बड़े खिलाड़ियों दमखम इस साथ थोड़ा कम दिखा. आज हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए उनपर एक नजर....

1. पॉल स्टर्लिंग

Paul Stirling

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आरयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) का आता है जिन्होंने इस साल सीमित फॉर्मेट के 50 ओवर वाले मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाए. इस साल (2021) उन्होंने कुल 14 मैच खेले. जिसमें 54.23 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 705 रन बनाए. इस पारी उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले. इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से निकला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 131 रन रहा. वहीं उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 79.66 का रहा.

2. जानेमन मलान

Janneman Malan

इस लिस्ट में दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज जानेमन मलान (Janneman Malan) का आता है. जिन्होंने वनडे (ODI) में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाए. साल 2021 में जानेमन मलान को कुल 8 मैचों में अपनी टीम साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने इन 8 मैचों में 84.83 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 509 रन बनाए. इस पारी में मलान के बल्ले से कुल 2 शतक और दो अर्धशतक निकले. उनका बल्ले से निकला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 177 रन रहा. वहीं बल्लेबाजी स्टाइक रेट 92.04 का रहा.

3. तमीम इकबाल

Tamim Iqbal

इस लिस्ट में तीसरा नाम बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का आता है जिन्होंने साल 2021 में तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 38.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 464 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. उनका बल्लेबाजी स्टाइक रेट 77.33 का रहा है. वहीं उनके बल्ले से निकला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है.

4. हैरी टेक्टर

Harry Tector

इस लिस्ट में चौथा नाम आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) का आता है. जिन्होंने साल 2021 में वनडे (ODI) फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हें आयरलैंड की ओर से कुल 12 मैच में देश का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने का मौका मिला था. जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 37.83 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 454 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 4 शतक निकले थे. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 75.66 का था.

5. एंड्रयू बलबिरनी

Andy Balbirnie

इस लिस्ट में 5वां नाम भी आयरलैंड के ही बल्लेबाज एंड्रयू बलबिरनी (Andy Balbirnie) का आता है जिन्होंने इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन से साल 2021 में एक नया रिकॉर्ड बनाया. बलबिरनी टॉप-5 में शामिल 5वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 14 मैच में 32.38 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 421 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रन रहा था. वहीं एंड्रयू का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 71.96 का था.

6. मुशफिकुर रहीम

Mushfiqur Rahim

इस लिस्ट में छठा नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का आता है. जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाते हैं. उन्हें इस साल वनडे (ODI) फॉर्मेट में कुल 9 मैचों में टीम की ओर से बल्लेबाजी की मौका मिला था. 9 मैच में 58.14 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए साल 2021 में उन्होंने कुल 407 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन का रहा है.

7. बाबर आजम

Babar Azam

इस लिस्ट में 7वां बड़ा नाम पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का आता है जो अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए चर्चाओं में हैं. बीत कुछ साल से उनकी तुलना विराट कोहली से होती रही है. वहीं बात करें साल 2021 की तो 50 ओवर के फॉर्मेट में उन्होंने सिर्फ 6 मैच खेले थे. 6 मुकाबले में 67.50 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 405 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 2 शतक एक 1 अर्धशतक शामिल है. जबकि बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 108.00 का रहा है.

8. मोहम्मद महमूदुल्लाह

Mohammad Mahmudullah

इस लिस्ट में 8वें नंबर पर टी20 कप्तान महमूदुल्लाह का आता है. जिन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. बात करें साल 2021 की तो उन्हें कुल 12 वनडे (ODI) मैच में देश का प्रतिनिधित्व करने का मैका मिला. 12 मुकाबले में 49.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 399 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक निकले हैं. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 81.59 का रहा था.

9. फखर ज़मां

Fakhar Zaman

इस सूची में 9वें स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फखर ज़मां (Fakhar Zaman) का नाम शामिल है जो टॉप-10 ODI स्कोरर में शामिल हैं. उन्हें साल 2021 में कुल 12 मैच में खेलने का मौका मिला था. 11 मुकाबले में 60.00 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां ने कुल 367 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन का रहा है. वहीं बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 91.93 का रहा है.

10. वानिन्दु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

इस लिस्ट में आखिरी और 10वें नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का नाम आता है. जिन्होंने साल 2021 में अपनी गेंदबाजी से जमकर चर्चा बटोरी थी. हौरानी की बात तो ये है कि इस टॉप-10 लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है.

हसरंगा ने लंकाई टीम की ओर से कुल 14 वनडे (ODI) मैच खेले थे. 14 मुकाबले में 28 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 356 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. उनका स्ट्राइक रेट 94.68 का रहा है.

babar azam Fakhar Zaman Wanindu Hasaranga Paul Stirling Harry Tector