IND vs NZ सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने दी चेतावनी, बताया टीम इंडिया को घर में हराने का मंत्र

 IND vs NZ : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड(IND vs NZ) के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Tom Latham   ,  New Zealand cricket, team  india ,  IND vs NZ

IND vs NZ : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 3 मैच खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी . इस तरह न्यूजीलैंड का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अब कीवी टीम का सामना भारत से होने वाला है। लेकिन इस मुकाबले से पहले कीवी कप्तान ने अपनी साथी खिलाड़ियों को संदेश दिया है। उन्होंने क्या कहा आइए आपको बताए 

IND vs NZ सीरीज से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान 

 Tom Latham   ,  New Zealand cricket, team  india ,  IND vs NZ

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद टिम साउदी ने  कप्तानी   जिम्मेदारी हट गए।  तो अब भारत के खिलाफ टीम की कमान टॉम लैथम संभालेंगे। कप्तानी मिलते ही लैथम एक्शन मोड में आ गए हैं। लैथम ने भारत दौरे से पहले अपने साथियों को सचेत कर दिया है। उनका कहना है अगर न्यूजीलैंड को भारत (IND vs NZ )में बढ़िया खेल दिखाना है तो फेयरलेस क्रिकेट खेलना होगा।

भारत को हारने के लिए साथी खिलाड़ी को दिया मंत्र

 Tom Latham   ,  New Zealand cricket, team  india ,  IND vs NZ

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ ) सीरीज से पहले टॉम ने कहा - हमें वह जारी रखना होगा जो हम अच्छा कर रहे हैं। भारत जाना एक रोमांचक चुनौती है। हमें उम्मीद है कि जब हम वहां जाएंगे तो हम साहसपूर्वक खेलेंगे। साथ ही बिना डरे टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश करूंगा। अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर होगा, जैसा कि हमने देखा है, जिन टीमों ने अतीत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

उन्होंने भारत में आक्रामक बल्लेबाजी की है। वहां भारत को बैकफुट पर धकेलना अहम होगा। किसी चीज़ के घटित होने की प्रतीक्षा करने का कोई मतलब नहीं है। हम वहां पहुंचकर तय करेंगे कि कैसे खेलना है। लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि खिलाड़ियों को कैसे खेलना चाहिए 

 न्यूज़ीलैंड का भारत में  प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ) के बीच अबतक कुल 36 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से न्यूजीलैंड सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है। न्यूजीलैंड ने 1969 में नागपुर और 1988 में मुंबई में जीत हासिल की। लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड एक बार भी जीत हासिल नहीं कर सकी। ऐसे में टीम इंडिया दबदबा साफ है। लेकिन किसी टीम कोण हल्के में लेना उचित नहीं है, इसलिए गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी यहा कोई प्रियोग नहीं करेगी।

IND vs NZ  टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला मैच, 16 से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु
  • दूसरा मैच, 24 से 28 अक्टूबर, पुणे
  • तीसरा मैच, 1 से 5 नवंबर, मुंबई


ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोक Shan Masood ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज

team india tom latham IND vs NZ New Zealand cricket team