IND vs NZ: भारत को रौंदने के बाद घमंड में आया ये कीवी खिलाड़ी, उल-जुलूल बयानबाजी कर मचाई सनसनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (1)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। 12 साल के बाद टीम इंडिया ने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा, जिससे पहले न्यूजीलैंड टीम के एक खिलाड़ी ने उल-जुलूल बयानबाजी कर हर किसी को चौंका दिया। उसका कहना है कि श्रृंखला हार जाने के बाद भारतीय टीम सदमे में है। 

“सदमे में है टीम इंडिया” 

“सदमे में है टीम इंडिया”

1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस भिड़ंत से पहले कीवी टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने दावा कि कि शुरुआती दो मैच में मिली हार से भारतीय टीम सदमे में हैं। उन्होंने कहा, 

“वे थोड़े सदमे में हैं. जब हम पहली बार आए थे, तो मुझे लगता है कि उनके टीवी पर एक नारा था, जिसमें उनके घरेलू समर के लिए 5-0 या कुछ इस तरह का इरादा था. मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने श्रीलंका के बाद हमारे लिए कुछ ऐसा ही सोचा होगा।”

घमंड में चूर हुआ कीवी खिलाड़ी 

घमंड में चूर हुआ कीवी खिलाड़ी

टॉम ब्लंडल ने कहा कि टीम इंडिया को भारत में ही मात देकर वह काफी खुश हैं और वह गर्व के साथ अपने घर लौट सकते हैं। उन्होंने बताया, 

“मुझे लगता है कि हमने जो हासिल किया है और जिस तरह से हमने प्रतिस्पर्धा की है, वह शानदार है. टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, जिससे भारतीय टीम काफी हैरान हैं. टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ है, उससे वे थोड़े दंग हैं।”

“विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभी भी दांव पर है. यह ऐसी चीज है जो हमें भी प्रेरित करती है. लेकिन यह एक चुनौती होगी. भारत को शायद अंक तालिका में इससे नुकसान हो रहा है. लेकिन परिणाम चाहे जो भी हो, हम अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ घर जा सकते हैं.”

बल्लेबाजी हुई टीम इंडिया की कमजोरी साबित 

बल्लेबाजी हुई टीम इंडिया की कमजोरी साबित

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। बेंगलुरु और पुणे में बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों के सामने खूब संघर्ष किया। पहले मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा एंड कंपनी 46 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद दूसरे मैच में भी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई। पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से गंवाया, जबकि दूसरे मैच में उसके हाथ 113 रनों से हार लगी। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: Mumbai Indians ने किया रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान, हार्दिक पंड्या को तगड़ा झटका, इन 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

यह भी पढ़ें: मोटापे के चक्कर में IPL फ्रेंचाइजी इन 2 खिलाड़ियों पर नहीं लगाएगी दांव, पानी के भाव भी नहीं लेने को राजी

IND vs NZ IND vs NZ 2024 Rohit Sharma