मोटापे के चक्कर में IPL फ्रेंचाइजी इन 2 खिलाड़ियों पर नहीं लगाएगी दांव, पानी के भाव भी नहीं लेने को राजी

IPL 2025 में इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. लेकिन, बढ़ते वजन की वजह से इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. फ्रेंचाइजी किसी भी हाल में खरीदकर नहीं करना पैसा बर्बाद...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मोटापे के चक्कर में IPL फ्रेंचाइजी इन 2 खिलाड़ियों पर नहीं लगाएगी दांव, पानी के भाव भी नहीं लेने को राजी

मोटापे के चक्कर में IPL फ्रेंचाइजी इन 2 खिलाड़ियों पर नहीं लगाएगी दांव, पानी के भाव भी नहीं लेने को राजी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 IPL 2025 (IPL 2025) की शुरूआत अगले साल मार्च-अप्रैल में होनी है. उससे पहले इस साल अंत में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला करेगी कि उन्हें खरीदा जाए या फिर अनसोल्ड छोड़ दिया जाए. इस बार मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने की पूरी संभावना है. लेकिन, 2 भारतीय खिलाड़ी बढ़ते वजन के चलते अनसोल्ड रह सकते हैं या फिर आईपीएल टीमें इन प्लेयर्स पर बड़ी बोली लगाने से बचना चाहेंगी. आइए ऑक्शन से पहले जान लेते हैं उन 2 खिलाड़ियों के बारे में...

IPL 2025 में बढ़ते मोटापे की वजह से नहीं मिलेगा कोई खरीददार !

IPL 2025 में बढते मोटापे की वजह से नहीं मिलेगा कोई खरीददार !

किसी भी खेल में खिलाड़ियों की फिटनेस को काफी तवज्जों दी जाती है. अगर, खिलाड़ी को फिटनेस से दो-चार होना पड़ता है. उसके लिए भविष्य में रास्ते खुलने से पहले ही बंद होने लग जाते हैं. स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी खुद इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट बाहर हो चुके हैं,

वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में फ्रेंचाइजियां खिलािड़ियों की फिटनेस का खासतौर पर ध्यान रखती है. बता दें कि इस साल अंत में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान और पृथ्वी शॉ को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. दोनों खिलाड़ियों को बढ़ते वजन की वजह से IPL टीमें  खरीदने से किनारा सकती है.  

बढ़ते वजन के चलते पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी से किया गया बाहर

बढ़ते वजन के चलते पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी से किया गया बाहर

भारत में IPL 2025 से पहले रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से पहले अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी मालिकों को रुझाने में लगे हुए ताकि उन्हें नीलामी में ज्यादा से ज्यादा पैसें मिल सके. लेकिन, पृथ्वी शॉ ऐसा करने में असफल रहे. उन्हें रणजी ट्रॉफी में बढ़ते वजन और अनडिसिप्लिन के चलते बाहर कर दिया. इस खबर के बाद IPL टीमें इस युवा खिलाड़ी बिल्कुल भी पैसा वेस्ट नहीं करना चाहेंगी. आईपीएल में भी शॉ का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. ऐसे में IPL 2025 में शॉ के अनसोल्ड रहने के आसार बनते दिख रहे हैं. 

सरफराज खान भी कर चुके है इस समस्या का सामना 

सरफराज खान भी कर चुके है इस समस्या का सामना 

घरेलू क्रिकेट में इस साल सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. उससे बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया. जहां उनके बल्ले से 150 रनों की पारी भी देखने को मिली. लेकिन, उन्हें काफी मुश्किल के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. इससे पहले उन्हें अपने मोटापे के चलते कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी 

बता दें कि एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें उनकी टीम इंडिया डेब्यू मे देरी को लेकर बीसीसीआई के जुड़े एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया खा. उन्होंने बताया था कि सरफराद की फिटनेस इंटरनेशनल क्रिकेट के पैमाने पर खरी नहीं उतरती है. इतना ही नहीं उन पर डाइट ना फोलो करने के भी गंभीर आरोप लगे हैं.

मालूम होगा कि साल  2024 सीजन में सरफराज खान को कोई खरीददार नहीं मिला था. वहीं आईपीएल 2025 में उनके साथ यह घटना दोबारा घट सकती है. क्योंकि, उन्होंने 50 मैचों में 22 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 585 रन बनाए हैं. इन आंकड़े के बाद कोई टीम उन्हें खरीदने का जोंखिम लेना चाहेगी. 

यह भी पढ़े: "बचपन से मैं विराट भैया को", Nitish Kumar Reddy ने कोहली के लिए कही दिल की बात, बताया उनके बचपन का सपना

ipl IPL 2025 IPL 2025 Mega auction