रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत के पास पहला मैच जीतने का सुनहरा मौका था. लेकिन, श्रीलंका ने शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मैच को ड्रॉ करा लिया. वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के लिए रोहित शर्मा नई प्लानिंग के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
पिछली हार से सबक लेते हुए खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. वहीं एक खिलाड़ी ने खराब बल्लेबाजी से कप्तान को निराश किया. जिसकी वजह से उस प्लेयर की दूसरे वनडे से छुट्टी हो सकती है.
दूसरे वनडे से Rohit Sharma इस प्लेयर कर देंगे छुट्टी
- भारत और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगे. क्योंकि, पहले मैच में अर्शदीप सिंह की गलती से मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा.
- भारत को जीत के लिए 15 गेंदों में 1 रन चाहिए था. लेकिन, सिक्स से जीताने के चक्कर में अर्शदीप सिंह LBW हो गए.
- वहीं पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी धीमी पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 16 रन ही बना सके.
- गिल को इतना समय पिच पर बिताने के बाद बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी. लेकिन, वह उसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो सके.
गिल पिछले कुछ महीनों से कर रहे हैं संघर्ष
- शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उबरते हुए बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, पिछले कुछ महिनों से वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
- वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रन बनाने के लिए मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.
- ऐसे में दूसरे वनडे से श्रीलंका के खिलाफ उनका पत्ता कट सकता है. अगर जल्द ही उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम में सुधार नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं जब उनके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.
गिल की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
- श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह रोहित शर्मा के खिलाफ ओपनिंग कौन करेगा? ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रोमोशन किया जा सकता है.
- उनके ओपनिंग में आंकड़े काफी शानदार है. बता दें कि केएल राहुल ने साल 2016-2022 कर भारत के लिए 16 मैचों में ओपनिंग की है. जिसमें उन्होंने 48 की शानदार औसत से 669 रन बनाए हैं.
- अनुभवी होने के नाते अगर केएल राहुल को ये जिम्मेदारी मिलती है तो वो अच्छी तरह से निभा सकते हैं.