Rohit Sharma: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतर चुके हैं. उनकी कैप्टेंसी में शुक्रवार को पहला मैच खेला गया. जिसका कोई रिजल्ट नहीं निकल सका और ड्रॉ पर ही छुट गया है. इस मैच में रोहित को को एक ऐसे मैच विनर ऑल राउंडर की कमी खली. जिसने अपने दम पर हिटमैन को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. शिवम दुबे और अक्षर पटेल उस ऑल राउंडर के प्रदर्शन के सामने फीके नजर आते हैं. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं….
Rohit Sharma को खली मैच विनर ऑल राउंडर की कमी
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार कप्तानी की और मेहजबान टीम को 230 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका निभाई. रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 रनों का अहम योगदान दिया.
- लेकिन, मध्य क्रम और लॉअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी मिलकर टीम को जीत नहीं दिला सकें.
- ऐसे में रोहित शर्मा को साफ तौर से स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खली. पांड्या को ऐसे में मौकों पर देखा गया है कि वह टीम को जीताकर ही वापस लौटते हैं. वह अपने दम पर मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं.
हार्दिक पांड्या का नहीं है कोई तोड़
- हार्दिक पांड्या आज के मॉर्डन क्रिकेट में दुनिया के सबसे घातक ऑल राउंडर्स में शुमार होते हैं. उसका बड़ा कारण है कि वह हर मैच में बल्ले और गेंद से परफॉर्मेस देते हैं.
- उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में क्या किरदार अदा किया. वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भलि-भांती जानते हैं. फाइन मैच में आखिरी ओवर डालना, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 रन देकर 3 विकेट लेना.
- वहीं बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 50 रनों की तूफानी पारी खेलना. अगर ये कहा जाए कि हार्दिक पांड्या मतलब जीत की गारंटी तो गलत नहीं होगा. क्योंकि, वह स्क्वाड में बॉलिंग और बैंटिग में गजब का संतुलन प्रदान करते हैं. इसी वजह से उन्हें रोहित तुरूप के इक्के की तरह इस्तेमाल करते हैं.
शिवम दुबे ने किया निराश
- शिवम दुबे की तुलना हमेशा हार्दिक पांड्या से की जाती रही है. लेकिन, दुबे पांड्या की तरह खरा नहीं उतर सके हैं. टी20 विश्व कप रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे.
- जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि, इस सीरीज में उनकी बैटिंग नहीं आई. श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप शॉ जारी है. तीसरे टी20 में मौका मिला और 13 रनों पर ढेर हो गए.
- वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहले मैच में मौका मिला तो अंत में जिस कार्य के लिए भेजा गया था वह पूरा नहीं कर सके. भारतीय टीम को मुश्किल में डालकर 25 रनों पर चलते बने.
- अगर उन्होंने थोड़ा सूझबूझ दिखाई होती तो भारत को मैच में ड्रॉ का सामना नहीं करना पड़ता.