बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी कटने वाला है हार्दिक पंड्या का पत्ता, माननी होगी BCCI की ये शर्त

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी कटने वाला है Hardik Pandya का पत्ता, माननी होगी BCCI की ये शर्त

Hardik Pandya; टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की नजर पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगी. बोर्ड की पूरी कोशिश रहेगी सीनियर्स खिलाड़ियों की फिटनेस पर करीब से नजर रखी जाए. इन दिनों स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस सवालो के घेरे में हैं. जिसकी वजह से उन्हें श्रीलंका दौरे पर कप्तानी नहीं सौंपी गई. बल्कि सूर्यकुमार यादव को टीम की कैप्टेंसी मिली. इस बीच बड़ी खबर सामने पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई के बनाए गए इस नियम की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

बोर्ड ने Hardik Pandya पर लिया बड़ा एक्शन

  • टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस पर अभी स्थिति कोई क्लियर नहीं हैं.
  • लेकिन, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) उससे पहले एक्शन में दिख रहा है. वह खिलाड़ियों की फिटनेस के साथ कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया (TIO) की रिपोर्ट्स के मुताबिक कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गेंदबाजी फिटनेस टेस्ट की निगरानी की जाएगी.

विजय हजारे ट्रॉफी के आधार पर होगा फैसला

  • BCCI ने सख्ती के साथ टीम इंडिया के प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में खेलने के निर्देश दिए हैं. तभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नें जगह मिल पाएगी. अय्यर और ईशान ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था जिसके बाद दोनो प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया.
  • अब पांड्या के ऊपर तलवार लटक चुकी है. उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी का 31वां संस्करण में हिस्सा लेना होगा
  • जिसकी शुरूआत 12 नवंबर से होगी और 16 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉलिंग कर पाते हैं और पूरी तरह फिट पाए जाते हैं तो उनका चैंपिसंय ट्रॉफी में खेलना संभव हैं.

10 ओवर गेंदबाजी करने के लिए नहीं है पूरी तरह फिट

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कोटी20 में 4 ओवर गेंदबाजी करने में मुश्किल होती है. उसके पीछे उनकी अनचाही इंजरी है.
  • पांड्या वर्कलोड और इंजरी की वजह से वनडे और टेस्ट में गेंदबाजी करने से दूर ही रहते हैं. पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह मोहम्मद शमी को उनका रिप्लेसमेंट चुना गया और उन्होंने 24 विकेट चटका दिए.
  • ऐसे में बड़ा सवाल यह कि टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड माने जाने वाले पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं. अगर, उन्हें स्क्वाड में शामिल होना है तो 10 ओवर्स का स्पेल हर हाल में डालना होगा तभी टीम में उनकी एंट्री हो सकती है.
  • बता दें कि टेस्ट में उनकी बॉडी उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देती है. पांड्या ने आखिरी बार 2018 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था.
team india hardik pandya Champions trophy 2025 Vijay Hazare Trophy