TKR vs GAW: प्रिटोरियस-ताहिर की जोड़ी ने तोड़ा पोलार्ड का घमंड, CPL 2023 के फाइनल में शाहरूख की टीम को धूल चटाकर गुयाना वॉरियर्स बनी चैंपियन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
tkr vs gaw Guyana Amazon Warriors beat Trinbago Knight Riders by 9 wickets in CPL 2023 Final

24 सितंबर को ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स (TKR vs GAW) के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर इमरान ताहिर की गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम (TKR vs GAW) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। जिसके बाद टीम 94 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऐमज़ॉन वॉरियर्स ने 14 ओवर में 99 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की।

TKR vs GAW: ड्वेन प्रिटोरियस की गेंदबाजी ने बिखेरा जलवा

TKR vs GAW

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR vs GAW) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। केसी कार्टी के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। 38 रन के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहें। सलामी बल्लेबाज चैडविक वोल्टन और मार्क डीयाल क्रमशः 10 रन और 16 रन बनाकर आउट हुए।

निकोलस पूरन, अकील हुसैन, सुनील नरेन, अली खान और वकार स्लामखेल एक रन ही बना सके। आंद्रे रसेल ने तीन रन और ड्वेन ब्रावो ने आठ रन की पारी खेली। कप्तान किरोन पोलार्ड बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने चार सफलताएं हासिल की। इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने दो विकेट झटकाई। रोमारियो शेफर्ड और रोंसफ़ोर्ड बीटन ने एक-एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

TKR vs GAW: सईम अयूब ने जड़ा अर्धशतक

TKR vs GAW

जवाब में गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स (TKR vs GAW) को सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने शानदार शुरुआत दिलाई। ड्वेन प्रिटोरियस के बाद गयाना के मैदान पर सईम अयूब की बल्लेबाजी का जादू देखने को मिला। ट्रिनबैगो के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए उन्होंने खूब रन बटोरें। उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली।

उनके अलाव शे हॉप 32 रन पर नाबाद रहें। कीमो पॉल 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। अकील हुसैन ने उन्हें कप्तान किरोन पोलार्ड के हाथों आउट करवाया। इसी के साथ गयाना ऐमज़ॉन वॉरयर्स ने 9 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की। बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स ने अपने नाम किया था। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

imran tahir Kieron pollard Trinbago Knight Riders CPL 2023