KKR के स्टार खिलाड़ी ने IPL 2022 की शुरुआत से पहले लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Published - 20 Mar 2022, 11:41 AM

Tim Southee Marriage

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने आज यानी रविवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड ब्राया के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। टिम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है। 33 वर्षीय टिम सऊदी 26 मार्च को आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुकाबले में केकेआर की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इस सुपरस्टार गेंदबाज ने शादी कर ली है।

Tim Southee ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी

टिम साउदी (Tim Southee) लंबे अरसे से अपनी गर्ल फ्रेंड ब्राया को डेट कर रहे थे, साल 2019 में दोनों ने सगाई भी की थी। अब 20 मार्च को उन्होंने अपने इस रिश्ते को नए मुकाम पर ले जाते हुए शादी कर ली है। खुद टिम साउदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में Forever लिखा है। कपल इस तस्वीर में एक दूसरे की आंखों में देखते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा साउदी (Tim Southee) की शादी की इस तस्वीर को उनकी आईपीएल फ्रैं चाइजी कोलकाता ने भी शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही जल्द ही मिलने को भी लिखा है।

IPL 2022 में कोलकाता के लिए खेलेंगे Tim Southee

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिम साउदी (Tim Southee) आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा होने वाले हैं। उनको ऑक्शन में केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले साउदी आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी सफल फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अबतक अपने आईपीएल करियर में 43 मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय पिचों पर साउदी का प्रदर्शन सराहनीय रहता है।

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है, पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होने वाली है। टिम साउदी (Tim Southee) इस मैच में पहली बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने वाले हैं। एक अनुभवी विदेशी गेंदबाज होने के नाते केकेआर की तेज गेंदबाजी अटैक की बागडोर साउदी के हाथों में ही होने वाली है।

Tagged:

IPL 2022 tim southee kkr kolkata night riders
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.