टिम साउदी के हाथ लगी बड़ी कामियाबी, दिग्गज गेंदबाज़ रिचर्ड हार्डली को पीछे छोड़ रचा इतिहास

author-image
Rahil Sayed
New Update
Tim Southee

न्यूज़ीलैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) ने हाल ही में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल इस समय न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मैच न्यूज़ीलैंड ने एक पारी और 276 रन से जीता है. दक्षिण अफ्रीका को कीवी टीम ने इस मुकाबले में बुरी तरह पिछाड़ा है. हालांकि इस मुकाबले में टिम साउदी के हाथ भी एक ज़बरदस्त कामियाबी लगी है. साउदी (Tim Southee) न्यूज़ीलैंड में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.

न्यूज़ीलैंड में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने Tim Southee

https://twitter.com/sparknzsport/status/1494838841467113472

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टिम साउदी (Tim Southee) ने दोनों पारी मिलाकर कुल 6 विकेट लिए. जिसके चलते वे न्यूज़ीलैंड की सरज़मीं पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. टिम साउदी ने न्यूज़ीलैंड की धरती पर 90 परियों में सबसे ज़्यादा 202 विकेट चटकाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 वर्षीय साउदी (Tim Southee) ने दूसरी पारी में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. ग़ौरतलब हैं कि इससे पहले ये रिकॉर्ड कीवी टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ रिचर्ड हेडली के नाम था, जिन्होंने 75 परियों में 201 विकेट चटकाए थे.

वहीं इस सूची में टिम साउदी (Tim Southee) और रिचर्ड हेडली के अलावा डैनियल विटोरी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर का भी नाम शुमार है. तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट का नाम शुमार है, जिन्होंने न्यूज़ीलैंड में 72 पारियां खेलकर 173 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके बाद डैनियल विटोरी और नील वैगनर ने 159 विकेट क्रमश: 98 और 69 पारियों में लिए.

न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की बड़ी जीत

NZ vs SA

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जोकि काफी कारगर भी साबित हुआ. कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज़ 95 रनों पर ही समेट दिया. पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने अपने पहली पारी के स्पेल में 15 ओवर में 23 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे.

न्यूज़ीलैंड ने इसके बाद पहली पारी में 482 रन जड़ डाले, और मैच में 387 रनों की बड़ी लीड हासिल कर ली. कीवी टीम के बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स ने पहली पारी में टीम के लिए शानदार शतक जड़ते हुए 105 रन भी बनाए थे. इसी के साथ जब दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई तो, जब भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और 111 रन पर ही ऑल ऑउट हो गए. जिसके चलते न्यूज़ीलैंड 3 दिन में ही पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक इनिंग और 276 रनों से जीत गया. दूसरी पारी में 17.4 ओवर का स्पेल डालकर टिम साउदी  ने 5 विकेट चटकाए थे.

tim southee NZ vs SA