Rohit Sharma के लिए ये कीवी गेंदबाज बना काल
टीम इंडिया के स्पिनर्स गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की. वाशिंगटन सुंदर ने 7 और आर अश्विन ने 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को पहले ही दिन 259 रनों पर समेट दिया. लेकिन, कीवी गेंदबाज भी पलटवार करने में पीछे नहीं रहे. दिन का खेल खत्म होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बैटिंग के लिए आए और 9 गेंदों का सामना किया. मगर, हिटमैन इस सीरीज में अपना खाता नहीं खोल सके. एक कीवी गेंदबाजा भारतीय कप्तान के लिए काल बना हुआ है. उनका विकेट लेने के लिए हमेशा तैयार रहता है.
टीम साउथी ने Rohit Sharma 14 बार किया आउट
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला शांत रहा हैं. उन्होंने 3 पारियों में 2, 52 और 0 रन बनाए हैं. लेकिन, भारतीय कप्कान के कीवी टीम के खिलाफ आंकड़े शानदार है. उन्होंने 2014-2024 के दौरान 8 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14 पारियों में 43.45 की औसत से 478 रन बनाए हैं.
लेकिन, पूर्व कप्तान टीम साउथी ने रोहित शर्मा के लिए गेंदबाजी में काफी चुनौतिया दी है. टीम साउथी ने रोहित शर्मा को17 मैचों में 14 बार आउट करने का काम किया है. जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने रोहित को काफी परेशान किया है. रबाडा ने 14 और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूजने 10 बार अपना शिकार बनाया है.
Bowlers dismissing Rohit Sharma most times in international cricket
— CricTracker (@Cricketracker) October 24, 2024
14 - Tim Southee
14 - Kagiso Rabada
10 - Angelo Matthews
9 - Nathan Lyon
8 - Trent Boult
7 - Pat Cummins
7 - Morne Morkel #INDvsNZ