AUS vs NZ: Devon Conway की जगह न्यूजीलैंड ने इस खिलाड़ी को दी टीम में जगह, लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए है मशहुर!

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs NZ

ICC T20 World cup 2021 का फाइनल मुकाबला 24 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाना है. टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड के लिए इस अहम् मुकाबले में चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की जगह पर टिम सेफर्ट (Tim Siefert) का खेलना लगभग तय है

सेफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के पहले मुकाबलें में प्लेयिंग-11 का हिस्सा थे. जहाँ टीम को एक करीबी हार का सामना करना पड़ा था. हालाँकि उसके बाद उन्हें कोई और मौका नहीं मिला है. उनकी जगह पर न्यूजीलैंड ने एडम मिलने (Adem Milne) के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को अपनी प्लेयिंग-11 का हिस्सा बनाया था.

सेमीफाइनल मुकाबलें के दौरान Devon Conway ने खुद को कर लिया चोटिल

Tim Siefert

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबलें में 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में पहली बार फाइनल में अपनी जगह बना ली. इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन उसके बाद कॉनवे (Devon Conway) और मिचेल (Daryl Mitchell) ने मिलकर टीम को संभाल लिया.

कॉनवे (Devon Conway) 46 रन बनाकर पूरी तरह सेट हो चुके थे. तभी लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आगे निकले और स्टंप आउट हो गए. अपने आउट होने के तरीके से निराश कॉनवे (Devon Conway) ने अपने बल्ले पर मुक्का मारा और दाहिना हाथ तोड़ लिया, जिससे वो फाइनल और साथ ही भारत के आगामी दौरे से भी बाहर हो गए.

Tim Siefert को मिलेगा बतौर विकेटकीपर टीम में जगह

Tim Siefert

कॉनवे के चोटिल होने के बाद टीम सेफर्ट (Tim Siefert) को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिलना लगभग तय है. शुक्रवार को टीम के कोच गैरी स्टेड ने भी अपने एक बयान के जरिये उनके नाम पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा,

हमें एक कीपर की जरूरत है, इसलिए यह संभावना है कि टिम प्लेयिंग-11 में आएगा और फिर हमें पता है कि, बल्लेबाजी में उनका सही क्रम क्या है और हम उसी हिसाब से टीम का संतुलन बनायेंगे 

सेफर्ट (Tim Siefert) ने विश्व कप में अपनी एकमात्र मुकाबलें में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ आठ रन बनाए। हालांकि, वह उन्होंने अभी तक अपने करियर में खेले कुल  36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका नाबाद 84 रन का उच्च स्कोर है, उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं और 37 छक्के लगाए हैं।

ICC T20 World Cup 2021 aus vs nz Devon Conway Daryl Mitchell Tim Siefert