ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) मैदान पर काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. एशेज 2021-22 से पहले टिम पेन ने सेक्सटिंग कांड के चलते ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था और इसी के साथ ही उन्होंने क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी, लेकिन अब वे एक बार फिर मैदान में वापसी कर रहे हैं. बतौर खिलाड़ी पेन मैदान पर कब नज़र आएंगे इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. 37 वर्षीय टिम पेन (Tim Paine) ने तस्मानियाई टाइगर्स के कोच के रूप में क्रिकेट की दुनिया में वापसी की है.
सेक्सटिंग कांड में फंसे थे Tim Paine
आपको बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 में टिम पेन (Tim Paine) एक महिला सहकर्मी को भद्दे मैसेज और अश्लील फोटो भेजने के मामले में फंसे थे. एशेज 2021-22 से पहले इस मामले की काफी चर्चा होने लगी जिसके चलते पेन ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी साथ ही क्रिकेट से कुछ दिन के लिए दूरी भी बना ली थी.
हालांकि इस मामले की जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रही थी और उन्होंने टिम पेन को किसी भी मामले दोषी नहीं पाया है. लेकिन इस विवाद के साथ नाम जुड़ने से खिलाड़ी की काफी बदनामी हो रही थी, ऐसे में उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाना ही सही समझा.
टिम पेन (Tim Paine) के जाने के बाद एशेज सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया था. कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2021-22 की एशेज टेस्ट सीरीज़ में 4-0 से मात दी है.
टिम पेन का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ को साल 2018 में बॉल टेम्परिंग के मामले में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. उसके बाद टिम पेन को टीम का कप्तान बनाया गया था. बतौर कप्तान टिम पेन का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था.
इसके अलावा बतौर बल्लेबाज़ अगर हम उनके टेस्ट करियर की बात करें तो, टिम पेन (Tim Paine) ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 32.6 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 1534 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 09 अर्धशतक भी जड़े हैं. टिम पेन का बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 92 रन है.
इसी के साथ अगर उनकी विकेटकीपिंग की बात करें तो, पेन ने टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच लपके हैं और 07 बार स्टंपिंग भी की है. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज बल्लेबाज़ जल्द ही एक बार फिर मैदान में खेलता हुआ नज़र आए.