एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है, जिसमें कुल 6 एशियाई देश हिस्स लेते हुए नज़र आएंगे. इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं. बीसीसीआई ने भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. लेकिन मेगा इवेंट के शुरु होने से पहले टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन हेड कोच बन गया है.
Asia Cup 2023 से पहले हुआ बड़ा बदलाव
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल बीग बैश लीग के आगामी सीज़न के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन को एक बड़ी ज़िम्मदारी मिली है. उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स का सहायक कोच नियुक्त किया है. बता दें कि बिग बैश सीज़न 13 के लिए उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी हैं. बीग बैश लीग का आगाज़ 7 दिसंबर से होने जा रहा है, पहले मुकाबले में ब्रिसबेन हिट और मेलबर्न स्टार्स आमने सामने होंगी.
2021 में कर चुके हैं स्लेजिंग
दरअसल साल 2020-21 में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान टिम पेन के कंधो पर थी. उस दौरान पेन ने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी विकेटकीपिंग के दौरान खूब परेशान किया था. विकेट के पीछे से उन्होंने खूब स्लेजिंग की थी. हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घर पर ही शिकस्त देकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
टिम पेन का करियर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने 35 टेस्ट मैच में 32.66 की औसत के साथ 1535 रन बनाए हैं. इसके अलावा 35 टी-20 मैच में पूर्व कप्तान ने 27.81 की औसत के साथ 890 रन बनाए हैं. वहीं 12 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 82 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच भारत के ही खिलाफ 15 जून 2021 को खेला था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा