VIDEO: IPL में टिम डेविड के इस शॉट पर हुई थी बेईमानी, MI को हुआ था 6 रनों का फायदा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Tim David Hits Spider cam cable in DC vs MI Match-IPL 2022

Tim David: आईपीएल 2022 का 68 वां लीग स्टेज मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें एमआई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी. जिसके चलते उन्होंने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने में सहायता की और दिल्ली कैपिटल्स नाम का रोड़ा उनके सामने से हटा दिया.

ऐसे में एमआई के जीत के हीरो रहे विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David). जिन्होंने 11 गेंदों पर 34 रन जड़ दिए थे. हालांकि उस मैच में बहुत बड़ी बेईमानी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से मुंबई को पूरे 6 रन का तोहफा मिला था.

स्पाइडर कैम के केबल से टकराया था Tim David का शॉट

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की पारी का 18 वां ओवर दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर डाल रहे थे. जिनके ओवर की पांचवीं गेंद पर तेज़ी से रन बटोरने के लिए स्ट्राइक पर मौजूद डेविड (Tim David) ने ज़ोर से बल्ला घुमाया और गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से मार दिया.

ऐसे में जब गेंद हवा में गई तो स्पाइडर कैम के केबल से टकरा गई और उसके बाद जाकर बाउंड्री रोप के बाहर गिरी. जिसके चलते मुंबई इंडियंस और टिम डेविड (Tim David) को को पूरे 6 रन मिले. ग़ौरतलब है कि जब गेंद हवा में गई और केबल से टकराई तो वह किसी को नहीं दिखाई दिया. जिसके चलते एमआई को 6 रन का फायदा हो गया.

वहीं क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगर कोई गेंद जाकर स्पाइडर कैम के केबल से टकराती है तो उसे डेड बॉल कहा जाता है. अगर दिल्ली और मुंबई के मैच के दौरान अंपायर की नज़र उस घटना पर जाती तो वह भी उसे डेड बॉल ही करार देते. ऐसे में अब इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

दिल्ली को मैच हारना पड़ा भारी

delhi capitals coach ricky ponting and captain rishabh pant

पिछले 3 सालों से लगातार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस बार अपना आखिरी लीग मैच हारने की वजह से प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई. डीसी 13 मैच में से 7 मैच जीतने के बाद 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर थी. वहीं उनसे ठीक ऊपर चौथे पायदान पर 14 मैच खेलने के बाद 16 अंको के साथ आरसीबी थी.

लेकिन उनकी नेट रन रेट काफी ज़्यादा खराब थी. अगर दिल्ली आरसीबी जितने पॉइंट्स भी हासिल कर लेती तो वह लगातार चौथी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाते. लेकिन मुंबई इंडियंस ने डीसी के सपनों पर पानी फेर दिया और आरसीबी को प्लेऑफ का स्पॉट एक तोहफे के रूप में दिया.

Mumbai Indians Shardul Thakur IPL 2022 Delhi Capitals Tim David DC vs MI 2022