दुनिया भर के टी20 लीगों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) आईपीएल की आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित है. टिम पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्हें IPL Mega Auction के दौरान आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 8.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में डेविड (Tim David) ने इस मेगा लीग को लेकर अपनी प्लानिंग कर ली है.
पोलार्ड के साथ मिलकर विरोधी टीम को छुड़ाएंगे छक्के
सिंगापुर मूल के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने को लेकर काफी उत्साहित है. डेविड ने कहा है कि उन्होंने लीग के लिए अपने खेल के तरीके में बदलाव किए बिना बड़े शॉट लगाने के ‘जोखिम उठाने’ से पीछे नहीं हटेंगे. साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की मानसिकता को परखने की कोशिश करेंगे. 25 साल के खिलाड़ी ने ‘मुंबई इंडियंस डॉट कॉम’ से कहा,
उनके साथ बल्लेबाजी करने का विचार रोमांचक है. पोली (पोलार्ड) की पावर-हिटिंग का मैं प्रशंसक रहा हूं. उनकी कुछ पारियों को देख कर मैंने महसूस किया है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं. अगर हम बीच और आखिरी के ओवरों में साथ बल्लेबाजी करते हैं तो मैच को विरोधी टीम की पहुंच से दूर ले जा सकते हैं
कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कही ये बात
टिम डेविड (Tim David) ने पोलार्ड के अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharama) की भी काफी तारीफ की. डेविड फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं. उन्होंने कप्तान रोहित और उनके दृष्टिकोण के बारे में डेविड ने कहा,
रोहित शर्मा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं.जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत सहज दिखते हैं, यह बहुत ही सराहनीय है. इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करने के मामले में यह अच्छा समय होगा.