Tilak Verma: हैदराबाद के यह 19 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर Tilak Vermaके लिए रविवार 13 फरवरी का दिन उनके अब तक के जीवन में सबसे ज्यादा खुशियों वाला रहा, क्योंकि वे 13 फरवरी को करोड़पति क्रिकेटर की कैटेगरी में शामिल हो गए। उन्होंने अपना नाम ऑक्शन के लिए दिया हुआ था । वर्मा के पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं। पैसों की कमी होने की वजह से उनके पिता उनकी क्रिकेट में कोई भी मदद नहीं कर पाए। जब वह आईपीएल 2022 ऑक्शन में चुन लिए गए उसके बाद उनके रिएक्शन को उनके दोस्तों ने वायरल किया।
Tilak Verma की वीडियो
That exact moment when all your dreams come true. 💙
Here's a jaadu ki jhappi from your #OneFamily, Tilak! 🤗#MumbaiIndians #AalaRe #IPLAuction pic.twitter.com/GaHI7dq54d
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 14, 2022
मुंबई इंडियंस ने Tilak Verma को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल कर लिया है। जब ऑक्शनिय चारू शर्मा ने तिलक के बिकने की पुष्टि की तब उनका रिएक्शन देखने वाला था। उनके दोस्तों ने उनके रिएक्शन का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे किसी कमरे में ऑक्शन को देख रहे हैं और उनके साथ उनके दोस्त भी हैं, जिनमें से किसी एक ने उनका वीडियो बनाया है।
Tilak Verma को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोलियों का दौर चला, लेकिन मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उनको अपने साथ जोड़ लिया। तिलक वर्मा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और उनका टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है और मुंबई इंडियंस को एक ऐसे बैकअप बैटर की जरूरत थी, जो शीर्ष क्रम में जरूरत पड़ने पर तेज गति से रन बना सके।
Tilak Verma का आईपीएल का सफर
Tilak Verma का जन्म हैदराबाद में हुआ था। उनके लिए पिछले कुछ साल ठीक नहीं रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण उनके घर में खाना खाने तक के पैसे नहीं थे। लेकिन उनके कोच ने उनकी मदद की और अब वे अपनी मेहनत के दम पर एक करोड़ 70 लाख रुपये हासिल करने में सफल हुए हैं। वर्मा अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच को ही देते है। अपने एक इंटरव्यू में वर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,
‘‘मेरे बारे में भले ही ना लिखो लेकिन मेरे कोच सर का जिक्र जरूर करना। उन्होंने मुझे क्रिकेट का सामान लाकर दिया और मेरे कई खर्चों को उठाया। इसलिए मैं जो कुछ भी हूं उनकी बदौलत हूं और मेरे परिवार का भी साथ इसमें रहा। ”
हालांकि, सबसे पहले Tilak Verma के लिए बोली सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने लगाई थी, लेकिन ये दोनों टीमें 55 लाख से ऊपर नहीं जा सकीं। वहीं, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने तिलक वर्मा पर बोली लगानी शुरू की तो मुंबई इंडियंस भी इस रेस में कूद पड़ी।