मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को सेटिंग से मिल रहे हैं मौके! लगातार फ्लॉप होने के बावजूद प्लेइंग-XI में जमाए बैठा है पैर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tilak Verma got the benefit of being in Mumbai Indians getting a chance in Team India despite poor performance

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भारत को कई धाकड़ खिलाड़ी दिए। इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया को मुंबई इंडियंस से ही मिले हैं। लेकिन एमआई (Mumbai Indians) के एक युवा खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी का नाम खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस खिलाड़ी ने बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर सभी को निराश किया।

Mumbai Indians के लिए खेलने का इस खिलाड़ी को मिल रहा फायदा

Mumbai Indians

दरअसल, हाल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके अगले महीने ही तिलक वर्मा ने वनडे क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा।

अपने टी20 डेब्यू मैच तिलक वर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके और उनके परफ़ोर्मेंस ग्राफ में गिरावट आने लगी। उन्होंने 14 टी20 मैच में 38.77 की औसत से 310 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़ा। लेकिन पिछले कुछ मुकाबले में तिलक वर्मा ने निराशजनक बल्लेबाजी की है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ऐसा रहा है पिछली 10 पारियों में प्रदर्शन 

Team India

बात की जाए तिलक वर्मा की पिछली दस पारियों के बारे में तो वह इस दौरान 171 रन ही बना सके हैं, जबकि इसमें से एक ही पारी में वह 50 रन से भी ज्यादा बना पाए हैं। वहीं, 12 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में उन्होंने महज 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में तिलक वर्मा के बल्ले से 50 रन ही निकले।

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद तिलक वर्मा को टीम इंडिया में मौका दिया गया था। लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक अपने बल्ले का जोर नहीं दिखा सके हैं। लिहाजा, टीम इंडिया मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी काबिलियत साबित कर दे। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team Mumbai Indians Tilak Varma