New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/6z9EZpOycoyF6bC4rW2w.jpg)
Tilak Varma, Team India, Riyan Parag
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Tilak Varma, Team India, Riyan Parag
Tilak Varma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने दो विकेट से शानदार तरीके से जीत दर्ज की। इस जीत में तिलक वर्मा का मुख्य योगदान यह रहा। उन्होंने नाबाद 72 रनों की बेहद अहम और कीमती पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को मैच जिताया बल्कि टीम इंडिया के उन 3 खिलाड़ियों के रास्ते का भी रोड़ा बन गए हैं जो जल्द वापसी करने का ख्वाब देख रहे थे। अब तिलक वर्मा की वजह से इन खिलाड़ियों का करियर संटक में आ सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj gaikwad) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। भारत के लिए आखिरी मैच जिम्बाब्वे में खेला था। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। टीम संयोजन के कारण वे भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन अब तिलक वर्मा (Tilak Varma) की पारी के कारण उन्हें लंबे समय तक मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है। गायकवाड़ ने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 633 रन बनाए हैं।
रियान पराग
रियान पराग (Riyan Parag) इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में चोट के कारण उन्हें टी20 सीरीज में नहीं चुना गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका चयन नहीं हुआ। यह उनके करियर के लिए घाटे का सौदा साबित होने वाला है, क्योंकि रियान के चोटिल होने के बाद तिलक (Tilak Varma) को उचित मौका मिला। तिलक ने उन मौकों का पूरा फायदा उठाया और लंबे समय के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली। इस ऑलराउंडर ने नौ टी20 मैच खेले हैं और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं।
रजत पाटीदार
रजत पाटीदार ने अब तक टीम इंडिया में कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन हाल ही में मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, उसके बाद टीम इंडिया में उनकी एंट्री की चर्चा होने लगी थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा (Tilak Varma) की 72 रनों की पारी ने टी20 के लिए टीम इंडिया में उनकी एंट्री के दरवाजे बंद कर दिए हैं। उन्होंने इस सीजन खेले गए 10 मैचों की 9 पारियों में 428 रन बनाए और उनका औसत 61.14 रहा।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।