तिलक वर्मा बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, एशिया कप फाइनल के बाद हुआ ऐलान

Published - 29 Sep 2025, 01:51 PM | Updated - 29 Sep 2025, 11:35 PM

Tilak Varma

Tilak Varma: एशिया कप 2025 में भारत की जीत के बाद, एक बड़ी घोषणा ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को उनकी निरंतरता के इनाम के तौर पर इसे देखा जा रहा है। प्रशंसकों ने भी इस कदम का स्वागत किया है और इसे भविष्य के लिए एक साहसिक और योग्य निर्णय बताया है।

Tilak Varma की पारी बनी Team India की ढाल

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती झटकों से टीम इंडिया मुश्किल में थी। अभिषेक शर्मा (5 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (01 रन) जल्द पवेलियन लौट गए। स्कोरबोर्ड पर महज 10 रन थे और भारत के दो बड़े विकेट गिर चुके थे। ऐसे में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने पहले संजू सैमसन के साथ पचास रनों की साझेदारी की और फिर शिवम दुबे के साथ अहम रन जोड़े।

तिलक ने बेहद संयमित और परिपक्व बल्लेबाजी की। 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाते हुए उन्होंने तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े। खास बात यह रही कि उन्होंने अंत तक टिककर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की और रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- BCCI ने एशिया कप चैंपियन टीम इंडिया पर की पैसों की बारिश, इतने करोड़ रुपए इनाम का किया ऐलान

सुनील गावस्कर ने की कप्तानी की क्षमता की तारीफ

भारत की जीत के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) की हर ओर तारीफ हो रही है। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ उनके शांत दिमाग और धैर्यपूर्ण खेल के कायल हो गए। पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी पारी को विशेष रूप से सराहा।

गावस्कर ने कहा, “आज जैसी पारी खेलना उनकी परिपक्वता दिखाता है। टीम दबाव में थी, लेकिन उन्होंने धैर्य रखा और स्थिति को समझकर खेला। पहले संजू के साथ साझेदारी निभाई, फिर शिवम दुबे के साथ रन जोड़े। बीच-बीच में चौके-छक्के लगाकर दबाव कम किया। यही उनकी काबिलियत है, और ऐसे ही खेलते रहे तो भविष्य में उन्हें लीडरशिप रोल के लिए भी देखा जा सकता है।”

सुनील गावस्कर की इस टिप्पणी के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि तिलक वर्मा को भविष्य का कप्तान बनाने की राह अब साफ हो रही है। उनके स्वभाव और संयमित खेल को टीम इंडिया के अगले कप्तान की पहचान के रूप में देखा जा रहा है। एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी परिपक्वता मैदान पर दिखी भी।

Tilak Varma बने खेवनहार

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला एक बार फिर भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का गवाह बना। जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 146 रन पर समेटा। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि शुरुआती झटकों ने भारत को थोड़ा संभलने पर मजबूर किया। लेकिन फिर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मोर्चा संभाला और नाबाद 69 रनों (53 गेंद) की पारी खेलकर टीम को नौंवी बार एशिया कप का खिताब दिलाया।

खिताबी मुकाबले में जैसे ही विजयी रन बना, स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस और खिलाड़ी जश्न में झूम उठे। यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराया और क्लीन स्वीप किया। इस जीत ने न केवल भारत को एशिया कप का चैंपियन बनाया बल्कि तिलक वर्मा को भविष्य का नेता साबित करने वाली पारी भी गढ़ दी।

ये भी पढ़ें- "आप खुद को समझते.." प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने की पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद, दिया मुंह तोड़ जवाब

Tagged:

team india PCB Pakistan Cricket Team bcci Tilak Varma sunil gavaskar Asia Cup 2025