Domestic Cricket: शनिवार से भारत की घरेलू (Domestic Cricket) प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का बोल-बाला रहा है। अंतरराष्ट्रीय से राष्ट्रीय स्तर तक भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में छाएं हुए हैं। मगर वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जिसने बैक टू बैक तीन शतक ठोक क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। वह इस टूर्नामेंट में एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। हैरानी की बात है कि एक के बाद एक सैकड़ा लगाने वाला यह विस्फोटक खिलाड़ी अब तक खेली पांच पारियों में महज 55 रन ही बना पाया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रन बनाने के लिए कितना संघर्ष कर रहा है।
बल्ले से नहीं निकल रहे रन
विजय हजारे ट्रॉफी (Domestic Cricket) में हैदराबाद की कप्तानी संभाल रहे तिलक वर्मा का अब तक का यह सीजन साधारण गया है। आलम यह है कि रन बनाना तो दूर खाता खोलने के लिए भी उन्हें काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ रही है। तिलक का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है। इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेली दो पारियों में अब तक खाता तक नहीं खोला है। नागालैंड के खिलाफ वह 3 गेंदों का ही सामना कर पाए थे, जबकि मुंबई के खिलाफ वह क्रीज पर सिर्फ दो गेंदों के ही मेहमान रहे। विजय हजारे से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उनकी पिछली तीन पारियों में वह सिर्फ 55 रन ही बना पाए थे, इसके बाद वह इस संख्या में किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने कर दिया कंफर्म! धनश्री से हो चुके हैं अलग, इस वजह से अब लेना चाहते हैं तलाक!
तिलक ने जमाये थे तीन सैकड़ा
टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर खूब धमाल मचाया था। अफ्रीकी दौरे पर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने प्रोटियाज गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी। उन्होंने अंतिम दो टी20 मैचों की दो पारियों में बैक टू बैक शतक ठोका था। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बने थे। इसके बाद वह भारत आ गए। तिलक ने स्वेदश लौटने के बाद भी अपना फॉर्म जारी रखा है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Domestic Cricket) में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ तीसरा शतक जड़ दिया। इस बाद वह टी20 क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।
एक-एक रन के लिए कर रहे हैं संघर्ष
तिलक वर्मा का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Domestic Cricket) टूर्नामेंट अच्छा रहा था। उन्होंने इसमें 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें 6 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 65.40 की औसत और 169.43 के स्ट्राइक रेट के साथ 327 रन बनाए थे। हालांकि, विजय हजारे ट्रॉफी में आते ही उनका फॉर्म में मानों गायब हो गया। अब तक उन्होंने दो पारियों में शून्य रन बनाया है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के बाद SRH से भी बाहर होंगे मोहम्मद शमी, IPL 2025 का एक मैच खेलना भी हुआ मुश्किल