Tilak Varma: एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने 21 अगस्त को 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया. टीम इंडिया के स्क्वाड में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें तिलक वर्मा का भी नाम शामिल है. उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया था, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रोहित शर्मा Rohit Sharma) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
लिस्ट A में शानदार है रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. हालांकि इस खिलाड़ी ने लिस्ट A में शानदार प्रदर्शन किया है. तिलक का मानना है कि उन्होंने अपने राज्य के लिए लिस्ट A मैच के अलावा इंडिया अंडर-19 के लिए भी बेहतर खेल दिखाया है. तिलक वर्मा का ये भी मानना है कि उन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एशिया कप के लिए सीधा डेब्यू करेंगे. बता दें कि वह भारतीय टीम के 17 सदस्यीय दल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. टीम में चुने जाने के बाद तिलक वर्मा काफी खुश दिखे उन्होंने कहा
"यह मेरा सपना था कि भारत के टी20 में डेब्यू करने के एक साल के अंदर वनडे में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं. मुझे टी20 में देश के लिए खेलने का मौका मिला और फिर एशिया कप में मुझे बुलावा आ गया. मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं".
रोहित भाई मेरे पास खुद आते थे- Tilak Varma
एशिया कप 2023 में जगह मिलने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma)ने भारतीय कप्तान को लेकर कहा कि
"रोहित भाई ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है, जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तो वह खुद ही मेरे पास आते थे. मैं शुरुआत में आईपीएल में थोड़ा नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे खेल का मज़ा उठाने की सलाह दी और कहा कि जब भी किसी हेल्प की जरूरत हो तो मैं उनसे बात कर सकता हूं".
Tilak Varma का लिस्ट A करियर
तिलक वर्मा ने अभी तक टीम इंडिया की ओर से वनडे डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उनका लिस्ट A में आंकड़ा कमाल का है. उन्होंने 25 लिस्ट A मैच खेलते हुए 56.18 की औसत के साथ 1236 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 शतक और 5 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए तिलक ने 7 टी-20 मैच में 34.80 की औसत के साथ 174 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा