"मैंने उनसे बात की थी..." तिलक वर्मा ने अपनी तूफ़ानी पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट
Published - 29 Sep 2025, 01:50 AM | Updated - 29 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से एशिया कप 2025 में अपना प्रभुत्व दिखा है। पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यंगिस्तान ने एक बार फिर से कमाल कर लिया है।
मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 अहम विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मैच विनिंग पारी खेलकर पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया है। जिसके दम पर टीम इंडिया ने दो गेंद बाकी रहते ही 150 रन बना डाले और 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है।
जीत के हीरो रहे Tilak Varma
फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा को उनकी 69 रनों की पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस खिताब को लेने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि
'ये दबाव था। वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। वो गति बढ़ा रहे थे। मैं सांसे ले रहा था और शांत रहने की कोशिश कर रहा था। सैमसन की शानदार पारी। जिस तरह से दुबे ने दबाव में बल्लेबाजी की वह देश के लिए महत्वपूर्ण था। हमने ईवी पद के लिए तैयारी कर ली है। आपको लचीला होना चाहिए। मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार था।'
तिलक वर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी को लेकर गौतम गंभीर से बातचीत हुई थी, जो उनके काफी काम आई। प्लेयर ऑफ द मैच बने इस खिलाड़ी खुलासा किया कि,
'मेरे खेल का समर्थन कर रहा था। जब विकेट धीमी गति पर हों तो गौती सर (गौतम गंभीर) से बात की है और कड़ी मेहनत की है। मेरे जीवन की सबसे खास दस्तकों में से एक। ये सभी भारतीयों के लिए है।'
Tilak Varma ने खेली मैच विनिंग पारी
भारतीय टीम की ओर से तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मैच विनिंग पारी खेली है। पाकिस्तान द्वारा 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी गवां दिए थे। अभिषेक शर्मा 5 रन, शुभमन गिल 12 और कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ एक रन पर आउट गए थे। इसके बाद संजू सैमसन की 24 रनों की अहम पारी खेली।
लेकिन इस मैच के हीरो तिलक वर्मा (Tilak Varma) रहे। उन्होंने 57 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के भी लगाए हैं। तिलक वर्मा की पारी के दम पर टीम इंडिया ने दो गेदं बाकी रहते ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में टीम शिवम दुबे ने भी 33 रनों की अहम पारी खेली।
कुलदीप यादव ने लिए 4 अहम विकेट
पाकिस्तान टीम के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला करने के बाद टीम इंडिया मैदान पर उतरी। पाक बल्लेबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन फिर भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधियों को धाराशाई कर दिया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए। उन्होंने 4 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर