वर्ल्ड कप 2023 में तिलक वर्मा की एंट्री हुई पक्की! राहुल द्रविड़ के चेले को करेंगे रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में Tilak Varma की एंट्री हुई पक्की! राहुल द्रविड़ के चेले को करेंगे रिप्लेस

20 साल के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से ही वह लाइमलाइट में बने हुए हैं। कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने सबको प्रभावित किया। इसलिए फैंस समेत कुछ भारतीय दिग्गज भी उन्हें वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं।  इसी कड़ी में एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। इस खिलाड़ी ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बेहतर रिप्लेसमेंट बताया है।

Tilak Varma को वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं ये दिग्गज

tilak varma

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली ने एक प्रमोशनल कार्यक्रम के मौके पर कहा कि अगर श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो तिलक वर्मा (Tilak Varma) उनकी जगह ले सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

‘‘किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिये विकल्प नहीं है । हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं । मेरी सोच अलग है , मैं अलग ढंग से देखता हूं । यह बेहतरीन टीम है। तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह खब्बू बल्लेबाज है।’’

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tilak Varma को बताया बेहतरीन खिलाड़ी

Tilak Varma

सौरव गांगुली ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इसके अलावा उन्होंने यशस्वी जायसवाल को लेकर भी बयान दिया। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,

‘‘तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है। उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता । मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं । उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ खेलता है। यह बेहतरीन टीम है। टीम में अनुभवी और जायसवाल, वर्मा, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी होने चाहिये । वे मैदान पर जाकर बेखौफ खेल सकते हैं । राहुल (द्रविड़), रोहित और चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प हैं । उन्हें बस तलाशकर सर्वश्रेष्ठ एकादश चुननी है।’’

गौरतलब है कि साल 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। जिसकी चलते उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। इस समय वह एसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। वहीं, इस सीरीज़ के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा था कि श्रेयस अय्यर इतना अच्छा खिलाड़ी है कि चोट से सीधा टीम इंडिया में आना डीजर्व करता है उसकी जगह कोई नहीं ले सकता।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team Tilak Varma IND vs IRE IND vs IRE 2023