16 चौके- 4 छक्के.., तिलक वर्मा ने मचाई गजब की तबाही, 1-1 गेंदबाज की रिमांड लेते हुए महज इतनी गेंद में ठोक डाले 121 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
tilak varma hit 121 runs at just 69 balls against Baroda in syed mushtaq ali trophy 2023

Tilak Varma: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) इस समय भारत में खेली जा रही है। 23 अक्टूबर को हैदराबाद और बड़ौदा के बीच भिड़ंत हुई। जयपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर सबको खासा प्रभावित किया। हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी ठोक दी। तिलक वर्मा ने बड़ौदा के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसी बीच उन्होंने (Tilak Varma) शानदार शतक भी ठोका।

Tilak Varma ने गेंदबाजों की कुटाई कर जड़ा शतक

tilak varma

जहां एक तरफ भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय युवा खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में तहलका मचा रहे हैं। इसी कड़ी में 22 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बल्ला भी टूर्नामेंट में आग उगलता नजर आया। 23 अक्टूबर को जयपुर में बड़ौदा के खिलाफ हैदराबाद ने ग्रुप-ए का मैच खेला।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। इस दौरान टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ऐसे में कप्तान तिलक वर्मा ने मोर्चा अपने हाथों में लिया और ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। बड़ौदा के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 175.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। तिलक वर्मा ने 69 गेंदों का सामना किया और 121 रन जड़ डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और चार छक्के जमाए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आ सकते हैं Tilak Varma

Tilak Varma (11)

गौरतलब है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अगस्त में कैरेबियाई सरजमीं पर उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इसी वजह से उनका चयन एशियन गेम्स 2023 में हुआ। इस टूर्नामेंट में भी तिलक वर्मा ने भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली।

वहीं, अब उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में विस्फोटक प्रदर्शन देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि तिलक वर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टी20 के लिए चुना जा सकता है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खेली जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

indian cricket team Tilak Varma Syed Mushtaq Ali Trophy 2023