Tilak Varma Family: तिलक वर्मा का परिवार
Published - 19 Jul 2024, 12:05 PM | Updated - 24 Jul 2025, 01:07 AM

भारतीय युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में हुआ था. उनके पिता नंबूरी नागराजू, एक इलेक्ट्रीशियन हैं और उनकी मां गायत्री देवी एक गृहणी हैं. उनका एक बड़ा भी भाई है, जिसका नाम तरूणा वर्मा है. तिलक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने में उनके परिवार ने पूरा सपोर्ट किया.
तिलक वर्मा का परिवार | नाम |
पिता | नंबूरी नागराजू |
मां | गायत्री देवी |
भाई | तरूणा वर्मा |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
गर्लफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
तिलक वर्मा के पिता (Tilak Varma's Father)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tilak-varma-father.jpg)
तिलक वर्मा के पिता का नाम नंबूरी नागराजू है, जो एक इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने के कारण, उनके पिता ने कड़ी मेहनत की और तिलक को कभी भी अपने सपनों को छोड़ने के लिए नहीं कहा. तिलक वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें कभी भी क्रिकेट खेलने से नहीं रोका. बल्कि उनके पिता ने जब तिलक के युवा कौशल को देखा, तो उन्होंने उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए लीगला स्पोर्ट्स अकादमी में नंबूरी ठाकुर में दाखिला दिलाया.
तिलक वर्मा की मां (Tilak Varma's Mother)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tilak-varma-parents.jpg)
तिलक वर्मा की मां का नाम गायत्री देवी है, जो एक गृहिणी हैं. हालांकि, उनके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
तिलक वर्मा के भाई (Tilak Varma's Brother)
तिलक वर्मा के एक बड़े भाई हैं, जिनका नाम तरुण वर्मा है. हालांकि, इंटरनेट पर तरुण वर्मा के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.
तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड (Tilak Varma's Girlfriend)
वर्तमान में तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड या पत्नी के बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. वह फिलहाल सिंगल है.
Tagged:
Tilak Varma