एशिया कप खत्म होते ही तिलक वर्मा ने काटा बवाल, छक्के-चौकों की बौछार कर इतनी गेंदों में जड़ डाले 94 रन
Published - 04 Oct 2025, 11:27 AM | Updated - 04 Oct 2025, 11:31 AM

Table of Contents
Tilak Varma: एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस एशिया कप के फाइनल के हीरो तिलक वर्मा (Tilak Varma) रहे जिन्होंने फाइनल में शानदार 69 रनों की पारी खेली थी। तिलक वर्मा ने अपनी वही शानदार फॉर्म आगे भी जारी रखी है।
एशिया कप के खत्म होने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस टीम के खिलाफ बवाल काटा है और रनों का अंबार लगा दिया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने कहां ताबड़तोड़ पारी खेली है।
एशिया कप के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा Tilak Varma का बल्ला
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस वक्त भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं। क्योंकि जिस तरह से एशिया कप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से जीत दिलाई है अब उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा हो रही है। अगर तिलक की पारी पाकिस्तान के खिलाफ ना आती तो भारत फाइनल में खिताब जीतने से चूक सकता था।
एशिया कप खत्म होने के बाद भी तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बल्ले से रन निकल रहे हैं और उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने बल्ले से बवाल काटा है और 94 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली है। इस पारी के दौरान उन्होंने चौके छक्कों की झड़ी लगा दी है।
यह भी पढ़ें : AUS-W vs SL-W 5th Match Prediction in Hindi: बल्ले से बरसेंगे रन या लगगी विकेटों की झड़ी? जानें पूरी प्रेडिक्शन
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तिलक वर्मा ने खेली 94 रनों की पारी
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेली जा रही है। कानपुर में तीनों मैच खेले जा रहे हैं. इसी बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बल्ले ने जमकर बवाल काटा है। उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार 94 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को इस मुकाबले में संकट से उबारा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम सिर्फ 17 रनों के भीतर अपने तीन विकेट खो चुकी थी। ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रियान पराग के साथ शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को संकट से उबारा और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 122 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके और चार चक्के जड़े।
तिलक वर्मा की पारी गई बेकार,टीम इंडिया को मिली हार
कानपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में तिलक वर्मा की शानदार 94 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 246 रन बनाए थे। जवाब में डकवर्थ लुईस मेथड के तहत ऑस्ट्रेलिया को 160 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से मैकेंजी हार्वी ने 49 गेंद में 70 रनों की शानदार पारी खेली।
उनके अलावा इस मुकाबले में जेक फ्रेजर फ्रीजर मेकगर्क ने 20 गेंद में 36 और कूपर कोनोली ने 31 गेंद में 50 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई लेगा बड़ा फैसला, शुभमन समेत इस फ्लॉप खिलाड़ी को देगा मौका!