केएल राहुल ने नहीं दिया मौका तो अब भारत छोड़ने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी! BCCI ने भी दी मंजूरी

Published - 23 Sep 2023, 11:45 AM

KL Rahul ने नहीं दिया मौका तो अब भारत छोड़ने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी! BCCI ने भी दी मंजूरी

KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आपको बता दें कि पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul ) को सौंपी गई है. अभी तक सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता. वहीं इस मैच में केएल राहुल ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जो कि विश्वकप टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

KL Rahul ने तिलक वर्मा को मौका नहीं दिया

Tilak Varma

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul ) सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे थे. हालांकि, उनके पास तिलक वर्मा के रूप में एक विकल्प था, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल कर सकते है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया. ऐसी उम्मीद है कि दूसरे मैच में भी इस खिलाड़ी को शायद ही मौका मिले. इसका मुख्य कारण दूसरे खिलाड़ी को विश्व कप 2023 के लिए उचित खेल का समय देना है।

सीरीज के बाद चीन जाएंगे तिलक वर्मा

Tilak Varma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी केएल राहुल (KL Rahul ) उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देंगे जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 से पहले ठीक से खेलने का मौका नहीं मिला है. बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए तिलक वर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. इस वजह से युवा खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलने की संभावना कम है.

युवा खिलाड़ी को एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। मालूम हो कि चीन में शुरू हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट भी खेला जाएगा। पहली बार भारतीय पुरुष टीम भी इसमें हिस्सा लेगी. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

इन पांच टीमों की सीधी जगह

आपको बता दें कि एशियन गेम्स आज से शुरू हो गए हैं. क्रिकेट मैचों की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ये पांच टीमें सिर्फ क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेलने वाली हैं. ये सभी मैच नॉक आउट मैच होंगे. टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम का पहला मैच 3 अक्टूबर से खेला जाएगा.

एशियन गेम्स 2023 की टीम इंडिया

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने उड़ाया हिन्दू रीति-रिवाजों का मजाक, गणेश पूजा के दौरान कर डाली ये शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

Tilak Verma kl rahul Asian Games 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.