अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, 70 की औसत से कूटता है रन, इस सीरीज में करेगा डेब्यू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ajit Agarkar ने ढूंढ निकाला Virat Kohli का रिप्लेसमेंट, 70 की औसत से कूटता है रन, इस सीरीज में करेगा डेब्यू

Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. हालांकि 5 मैच की खेली जा रही टी-20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ 2-1 से आगे चल रही है. इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित कर रहे हैं. कई सालों से ऐसी बाते चल रही थी कि टीम इंडिया में नंबर 3 पर खेलने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कौन लेगा. लेकिन अब इस सवाल का इंतेज़ार खत्म हो चुका और बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इस मसले का हल निकाल दिया है.

ये खिलाड़ी ले सकता है Virat Kohli की जगह

Tilak Varma

हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की, जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में अजीत अगरकर ने भी उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में शामिल किया और उन्होंने  भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अब ऐसा माना जा रहा है कि तिलक वर्मा आने वाले दिनों में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकते हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीनों मुकाबले में काफी ज्यादा प्रभावित किया है.

 खुद को किया साबित

Tilak Varma

तिलक वर्मा ने पहले मैच में 22 गेंद में 39 रनों की पारी खेलकर ये साबित कर दिया था कि वह टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर क्रम में रन बना सकते हैं. इसके अलावा दूसरे मैच में इस बल्लेबाज़ ने 41 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. वहीं तीसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अब उनका शानदार प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह दिन दूर नहीं, जब तिलक वर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकते हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि उन्हें आगामी एशिया कप 2023 में भी चुना जा सकता है.

शानदार रहा था आईपीएल 2023

Tilak Varma IPL 2023

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 11 मैच में 42.88 की औसत के साथ 343 रन बनाए थे. हालांकि उन्होंने कई मौके पर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ की थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india Ajit Agarkar Tilak Varma IPL 2023