तिलक वर्मा की वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री हुई पक्की, इस नंबर-पर करेंगे बल्लेबाजी, खुद भारतीय कोच ने किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tilak Varma की वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री हुई पक्की, इस नंबर-पर करेंगे बल्लेबाजी, खुद भारतीय कोच ने किया खुलासा

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। कैरेबियाई जमीन पर उन्हें हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने का अवसर दिया। विंडीज़ गेंदबाजों के सामने धुआंधार बल्लेबाज़ी कर तिलक वर्मा ने सभी को खासा प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें विश्व कप 2023 खेलने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Tilak Varma को विश्वकप खेलते देखना चाहते हैं पूर्व खिलाड़ी

Tilak Varma

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खत्म हो जाने के बाद से ही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) सुर्खियों में बने हुए हैं। कैरेबियाई सरजमीं पर धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने की वजह से उनको खूब वाहवाही हो रही है। इसी बीच क्रिकेट विशेषज्ञ का कहना है कि तिलक वर्मा को विश्वकप 2023 टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने 2023 विश्व कप में भारत के लिए नंबर 4 पर तिलक वर्मा का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tilak Varma आएंगे चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते नज़र 

Tilak Varma

दरअसल, वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का विकल्प है, लेकिन श्रेयस अय्यर के चोटिल होने और सूर्यकुमार यादव के 50 ओवर के क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण यह जगह खाली है। इसलिए उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) का सपोर्ट किया। साथ ही उनका मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को मौका देने से टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में विविधता आ जाएगी। दरअसल, शीर्ष क्रमे में टीम के पास कोई लेफ्ट हेंड का बल्लेबाज नहीं है। रवि शास्त्री ने कहा,

‘‘इन 4 खिलाड़ियों के अलावा मैं तीन पोजिशन के बारे में सोच सकता हूं जहां बाएं हाथ के बल्लेबाज आ सकते हैं। अब यहां सिलेक्टर की भूमिका अहम हो सकती है क्योंकि वे देख रहे हैं। वे समझ रहे हैं कि कौन सा खिलाड़ी तैयार है और कौन से नहीं।

इसके आगे उन्होंने कहा,

"अगर तिलक वर्मा फॉर्म में है और उसे टीम में लेकर आओ। आपको लगता है कि यशस्वी जायसवाल फॉर्म में है तो उसे लेकर आओ। तिलक वर्मा से बहुत-बहुत प्रभावित हूं। अगर मैं बाएँ हाथ का बल्लेबाज तलाश रहा हूं तो मैं जरूर उस बारे में सोचूंगा।’’

कई बल्लेबाजों को मिल चुका इस पोजिशन पर मौका 

Suryakumar Yadav

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों को आजमाया है, लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज इस पोजिशन पर अपनी प्रतिभा साबित नहीं करर सके। इसलिए रवि शास्त्री ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) का विकल्प चुना। हालांकि, 20 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है, लेकिन पांच मैच की टी20 सीरीज़ में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Ravi Shastri indian cricket team Tilak Varma ICC ODI World Cup 2023