क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर में मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट दिग्गज इसको लेकर बयानबाज़ी कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रविचंद्रन अश्विन विश्व कप 2023 में एक ऐसे खिलाड़ी को खेलते हुए देखना चाहते हैं, जिसने अभी तक अपना वनडे डेब्यू भी नहीं किया है।
World Cup 2023 में इस अनकैप्ड खिलाड़ी की होगी एंट्री!
दरअसल, 20 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। कैरेबियाई जमीन पर उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर सभी को काफी प्रभावित किया। जिसके बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इस साल भारत में होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,
"वर्ल्ड कप को लेकर यह कांटे की टक्कर है। तो, अगर हमारे पास पर्याप्त बैकअप नहीं है तो क्या वे विकल्प के रूप में तिलक वर्मा के बारे में सोचेंगे? तिलक वर्मा के बारे में रोमांचक बात यह है कि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
पूर्व चीफ सिलेक्टर ने भी किया समर्थन
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन इकलौते नहीं हैं जो तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) टीम में देखना चाहते हैं। पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी रविचंद्रन अश्विन की बात का समर्थन किया है। पूर्व चीफ सिलेक्टर ने कहा,
"हैदराबाद के लिए उनका लिस्ट ए रिकॉर्ड देखिए। उन्होंने 25 लिस्ट ए गेम खेले हैं और उनका औसत 55 प्लस (56.18) है। पांच शतक और पांच अर्धशतक। इसका मतलब है कि कम से कम 50 फीसदी बार वह अर्धशतक को शतक में बदल रहे हैं।"
तीन पारियों में मचाया धमाल
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिससे भारतीय चयनकर्ता काफी प्रभावित हुए और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज़ में उन्हें मौका दिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और तिलक वर्मा ने दमदार बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इस दौरान उन्होंने अपनी टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में ही ये कारनामा कर डाला। तिलक वर्मा तीन पारियों में 139 रन बना चुके हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और एमएसके प्रसाद का उनको सपोर्ट करना शायद गलत नहीं है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर