हार्दिक-ऋतुराज और ऋषभ पंत नहीं, 20 साल का यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का टी20 कप्तान, रोहित का है लाडला

author-image
Alsaba Zaya
New Update
tilak varma can become the future captain of team india in t-20

Team India:  विश्व कप 2023 में टीम इंडिया अपना दमदार खेल दिखा रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू अब तक लगातार तीन मुकाबले अपने नाम कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा सौंप देंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि आखिर कौन खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी संभालेगा. इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं. विश्व कप 2023 के बाद टी-20 फॉर्मेट में हार्दिक, पांड्या, ऋतुराज गायकवाड़ या ऋषभ पंत नहीं बल्कि एक 20 साल का युवा खिलाड़ी भारतीय टीम की टी-20 टीम की कमान संभाल सकता है.

ये खिलाड़ी संभाल सकता है Team India की कप्तानी

Tilak Varma (13)

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा की, जो आने वाले दिनों में भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी संभाल सकते हैं. उन्हें हाल ही में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कप्तान नियुक्त किया है. 20 साल के तिलक वर्मा भी इस टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित कर चुके हैं.

उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है. अगर तिलक अपनी कप्तानी में हैदराबाद को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतवा देते हैं तो उन्हें बीसीसीआई टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India)  का कप्तान बना सकती है. तिलक आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते हैं ऐसे में रोहित शर्मा के करीबी भी माने जाते हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक वर्मा का जलवा

Tilak Varma

हालांकि इस ट्रॉफी में तिलक वर्मा ने अपनी कप्तानी के अलावा अपनी बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया है. कप्तानी करते हुए उनकी बल्लेबाज़ी और भी बेहतर नज़र आ रही है. उन्होंने मेघालय के खिलाफ 31 गेंद में 41 रनों की नाबाद पारी खेली.  वहीं जम्मू कश्मीर के खिलाफ तिलक ने 43 गेंद में नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी.

अब तक ऐसा रहा है तिलक वर्मा का करियर

Tilak Varma

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद तिलक ने भारत के लिए इसी साल ही डेब्यू किया. उन्होंने 1 वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 रन बनाए हैं, जबकि 10 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 38.5 की औसत के साथ 231 रनों को अपने नाम किया है. टी-20 में उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को कमजोर समझकर रोहित चुनेंगे प्लेइंग 11, कोहली-बुमराह समेत इन 4 दिग्गजों को करेंगे बाहर

team india Syed Mushtaq Ali Trophy Tilak Varma