भारत को मिला दूसरा युवराज सिंह, बल्ले और गेंद से अपने दम पर जिताता है मैच, 150 के स्ट्राइकरेट से कूटता है रन 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत को मिला दूसरा Yuvraj Singh, बल्ले और गेंद से अपने दम पर जिताता है मैच, 150 के स्ट्राइकरेट से कूटता है रन 

Yuvraj Singh: पूर्व स्टार बैटिंग ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए अहम योगदान निभाया है. कई एक्सपर्ट का मानना है कि वाईट बॉल क्रिकेट में उनसे बेहतर बल्लेबाज़ भारत को आज तक नहीं मिला है. वह अपनी बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी से भी कमाल करते थे. हालांकि इस लेख में हम आपको एक युवा भारतीय खिलाड़ी का नाम बताने वाले हैं, जो आने वाले दिनों में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह टीम इंडिया में अपना योगदान निभा सकता है. खास बात यह है कि ये बल्लेबाज़ भी बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करता है.

भारत को मिला दूसरा Yuvraj Singh

Tilak Varma (9)

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा की, जो आने वाले दिनों में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जगह ले सकते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी का भी हुनर दिखाया है. तिलक वर्मा को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया था, जहां पर उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया.

आईपीएल 2023 में कर चुके हैं कमाल

Tilak Varma (10)

तिलक वर्मा ने युवराज सिंह की तरह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं. उन्होंने इस साल आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाज़ी का जादू चलाया था. उन्होंने 11 मैच में 42.88 की औसत के साथ 343 रन बनाए थे. इस दौरान तिलक ने 164.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और आयरलैंड दौरे पर भी मौका दिया था.

अब तक कुछ ऐसा रहा है तिलक वर्मा का करियर

Tilak Varma (11)

तिलक ने भारत के लिए 7 टी-20 मैच में 34.8 की औसत के साथ 174 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने अभी तक 1 ही विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि कई एक्सपर्ट उन्हें भविष्य का युवराज सिंह भी बता चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india yuvraj singh asia cup 2023 Tilak Varma