तिलक वर्मा (Tilak Varma) Biography, Age, Career, Net Worth, Cars, Stats, Records

Tilak Varma

तिलक वर्मा

भारत
भारत | हरफनमौला

तिलक वर्मा का जीवन परिचय (Tilak Varma Biography In Hindi):

तिलक वर्मा, एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेली, जिससे वे चर्चा में आए थे. उन्हें भारत की क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

तिलक वर्मा का जन्म और परिवार (Tilak Varma Birth and Family):

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को तेंलगाना के हैदराबाद में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है. तिलक के पिता नंबूरी नागराजू एक इलेक्ट्रीशियन हैं और उनकी मां गायत्री देवी एक गृहणी हैं. उनका एक बड़ा भाई तरूणा वर्मा है. तिलक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. तिलक को क्रिकेट में करियर बनाने में उनके माता-पिता ने पूरा सपोर्ट किया.

तिलक वर्मा बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

तिलक वर्मा का पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा
तिलक वर्मा का उपनाम तिलक
तिलक वर्मा का डेट ऑफ बर्थ 8 नवंबर 2002
तिलक वर्मा का जन्म स्थान हैदराबाद, तेलंगाना
तिलक वर्मा की उम्र 21 वर्ष
तिलक वर्मा का जर्सी नंबर 72
तिलक वर्मा के पिता का नाम नंबूरी नागराजू
तिलक वर्मा की माता का नाम गायत्री देवी
तिलक वर्मा के भाई का नाम तरूणा वर्मा
तिलक वर्मा की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

तिलक वर्मा का लुक (Tilak Varma’s Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 11 इंच
वजन 68 किलोग्राम

तिलक वर्मा की शिक्षा (Tilak Varma's Education):

तिलक वर्मा ने हैदराबाद के क्रिसेंट मॉडल इंग्लिश स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने लेपाक्षी जूनियर कॉलेज, हैदारबाद से अपनी पढ़ाई पूरी की. वह फिलहाल आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहे हैं.

तिलक वर्मा का शुरुआती करियर:

तिलक वर्मा बचपन से क्रिकेट में दिलचस्पी रखते थे और स्कूल में बड़े खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला करते थे. 11 साल की उम्र में, कोच सलीम बयाश ने उन्हें टेनिस बॉल पर क्रिकेट खेलते देखा और उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित हुए. उन्हें बयाश ने अपने संरक्षण में लिया और लिंगमपल्ली में लीगा क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग दी. अकादमी तिलक के घर से लगभग 40 किमी दूर था, इसलिए बयाश ही उन्हें अपने स्कूटर पर अकादमी ले जाते और घर वापस लाते थे, जब तक कि तिलक के परिवार अकादमी के करीब शिफ्ट न हो गए. कोच सलाम ब्याश ने तिलक को क्रिकेट के सारे गुर सीखाए. जिसके बाद उन्होंने कई टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन किया और जल्द ही उनका चयन हैदराबाद के रणजी टीम में हो गया.

तिलक वर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Tilak Varma's Domestic Career):

30 दिसंबर 2018 को तिलक वर्मा ने 201-19 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उस टूर्नामेंट में उन्होंने सात मैचों में 147.26 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए. 28 फरवरी 2019 को, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने हैदराबाद के लिए टी20 डेब्यू किया. फिर 28 सितंबर 2019 को तिलक ने 2019-20 विजय हजारे ट्राफी में हैदराबाद के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला. उन्होंने उस सीजन में पांच मैचों में 180 रन बनाए और चार विकेट भी लिए.

शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें दिसंबर 2019 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. टूर्नामेंट में उन्होंने छह मैच खेले और 86 रन बनाए. उन्होंने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में 180 रन बनाए और चार विकेट लिए.

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर (Tilak Varma's IPL Career):

घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, 2022 आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. 27 मार्च 2022 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक वर्मा ने आईपीएल डेब्यू किया और 22 रन बनाए. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 33 गेदों में 61 रन बनाए थे.

अपने डेब्यू सीजन में, उन्होंने सभी 14 मैच खेले और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. तिलक वर्मा को मुंबई फ्रेंचाइजी ने 2023 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया. उन्होंने 2023 सीजन में 11 मैच खेले और 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए.

तिलक वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Tilak Varma's International Cricket Career):

टी20 क्रिकेट–

आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण तिलक वर्मा जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए. 3 अगस्त 2023 को, सीरीज के पहले मैच में तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने 22 गेदों पर 39 रन की शानदार पारी खेली और दो कैच भी लपके. तिलक ने 6 अगस्त 2023 को अपने दूसरे टी20I मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया और इसी के साथ वह रोहित शर्मा के बाद पुरुष T20I में 50 रन बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. वह वेस्टइंडीज दौरे में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

बाद में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज और चीन के हांगझू में आयोजित 2022 एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. वह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा नहीं खेल सका, लेकिन एशियन गेम्स में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 26 गेंदों पर 55 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जो भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

वनडे क्रिकेट–

तिलक वर्मा को टी20 क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. 15 सितंबर 2023 को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ पांच रन बनाए. इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है.

तिलक वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Tilak Varma's International Debut):

  • टी20I डेब्यू- 3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनाद में
  • वनडे डेब्यू- 15 सितंबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में
  • टेस्ट डेब्यू- अभी नहीं

तिलक वर्मा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Tilak Varma's Career Summary):

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक चौका छक्का
वनडे (ODI) 4 4 68 52 22.66 57.14 0 0 1 6 1
टी20I (T20) 16 15 336 55* 33.60 139.41 0 0 2 29 156
आईपीएल (IPL) 25 25 740 84 38.95 144.53 0 0 3 55 39

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी सर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI) 4 3 39 0 0.0 5.57 0/21
टी20I (T20) 16 3 30 2 13.00 5.20 1/5
आईपीएल (IPL) 25 3 20 0 0.0 6.67 0/6

तिलक वर्मा के रिकॉर्ड्स (Tilak Varma Records List):

  • तिलक वर्मा टी20I में 50 रन बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दूसरे मैच में ही अर्धशतक जमाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव के बाद अपनी पहली तीन T20I पारियों में से प्रत्येक में 30+ स्कोर दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.
  • डेब्यू टी20 पारी में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 25 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज.

तिलक वर्मा की पसंद और नापसंद (Tilak Varma's Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना
पसंदीदा रंग नीला
पसंदीदा शॉर्ट कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव

तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड (Tilak Varma’s Girlfriend):

तिलक वर्मा फिलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं और सिंगल हैं.

तिलका वर्मा की कुल संपत्ति (Tilak Varma's Net Worth):

तिलक वर्मा का बचपन भले ही गरीबी में गुजरा हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिलक वर्मा की कुल संपत्ति लगभग 4.77 करोड़ रुपये है. फिलहाल, तिलक बीसीसीआई के सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं. लेकन वह आईपीएल, भारत के लिए क्रिकेट मैचों और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी खासी कमाई करते है. मुंबई इंडियंस ने तिलक को 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसी रकम पर उसे 2023 आईपीएल सीजन के लिए भी रिटेन किया था. तिलके के पास हैदराबाद में एक सुंदर घर है, जिसकी कीमत की जानकारी नहीं है.

तिलक वर्मा की कुल नेटवर्थ 4.72 करोड़ रुपये
टी20I 3 लाख रुपये
वनडे 6 लाख रुपये
आईपीएल फीस 1.7 करोड़ रुपये

तिलक वर्मा ब्रांड एंडोर्समेंट (Tilak Varma Brand Endorsements):

  • Boost
  • SS Bats
  • Fan Craze

तिलक वर्मा का कार कलेक्शन (Tilak Varma Car Collection):

कार कीमत
मर्सिडीज बेंज एस क्लास 1.5 करोड़
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2 करोड़

तिलक वर्मा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Tilak Varma):

  • तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को तेंलगाना के हैदराबाद में एक मीडिल क्लास परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है.
  • तिलक के पिता नंबूरी नागराजू एक इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं, जो उनके क्रिकेट खेलने के खर्च वहन करने के लिए काफी मेहनत की और उनका करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • 11 साल की उम्र में कोच सलीम बयाश ने उन्हें टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते हुए देखा और उनके पावर हिटिंग से काफी प्रभावित हुए. बयाश ने उन्हें अपने संरक्षण में लिया और लीगा क्रिकेट अकादमी, लिंगमपल्ली में ट्रेनिंग दी.
  • 2022 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान तिलक वर्मा की बोली 20 लाख रुपये से स्टार्ट हुई और आखरी में मुंबई इंडियंस ने इन्हें 1 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा था.
  • तिलक वर्मा ने 3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 22 गेदों पर 39 रन की तूफानी पारी खेली और 2 कैच भी लिए थे.
  • मार्च 2022 में, तिलक के माता-पिता अपने बेटे को पहली बार क्रिकेट खेलते देखने के लिए मुंबई गए थे. वहां पर उन्होंने एक मीडिया रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे को इससे पहले कभी क्रिकेट खेलते हुए सामने से नहीं देखा और कभी किसी भी स्टेडियम में अभी तक अपने बेटे का मैच देखने के लिए नहीं गए थे.
  • तिलक वर्मा को कुत्तों से काफी ज्यादा प्यार है. उन्होंने एक साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है, जिसका नाम ट्रिगर है.
  • तिलक वर्मा भगवान गणेश में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं.
  • तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के प्रशंसक हैं और बचपन से ही रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर को देखा करते थे.

तिलक वर्मा की पिछली 10 पारियां (Tilak Varma’s last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
अफगानिस्तान के खिलाफ 26 टी20I 11 जनवरी 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 52 एकदिवसीय 21 दिसंबर 2023
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 10 0/18 एकदिवसीय 19 दिसंबर 2023
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 1* एकदिवसीय 17 दिसंबर 2023
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 0 0/4 एकदिवसीय 14 दिसंबर 2023
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 29 12 दिसंबर 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 31* –* टी20I 28 नवंबर 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 7* टी20I 26 नवंबर 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 12 टी20I 23 नवंबर 2023
हैदराबाद बनाम हरियाणा 11 1/18 टी20 27 अक्टूबर 2023

हमें आशा है कि आपको तिलक वर्मा का जीवन परिचय (Tilak Varma Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

बल्लेबाजी के आंकड़े

M Inns Runs BF NO HS AVG S/R 100 50 4s 6s
4 4 68 119 1 52 22.66 57.14 0 1 6 1
25 24 749 483 9 120 49.93 155.07 2 3 61 43
119 113 3658 2495 28 151 43.03 146.61 4 21 284 181
39 38 1548 1634 4 156 45.52 94.73 5 9 118 53
22 34 1562 2965 4 121 52.06 52.68 7 5 145 41
M: मैच
Inns: पारियां
Runs: रन
BF: गेंदें खेलीं
NO: नाबाद
HS: उच्चतम स्कोर
AVG: औसत
S/R: स्ट्राइक रेट
100: शतक
50: अर्धशतक
4s: चौके
6s: छक्के

गेंदबाजी के आंकड़े

M Inns Runs OV WKTS AVG ECO BEST 5W
4 2 39 7 0 5.57 0
25 3 26 5 2 13 5.2 1/5 0
119 24 290 39.2 9 32.22 7.37 2/26 0
39 18 294 61.2 9 32.66 4.79 4/23 0
22 12 161 47.1 8 20.12 3.41 3/13 0
M: मैच
Inns: पारियां
Runs: रन
OV: ओवर
WKTS: विकेट
AVG: औसत
ECO: इकोनॉमी
BEST: सर्वश्रेष्ठ
5W: 5 विकेट

तिलक वर्मा खबरें

तिलक वर्मा (Tilak Varma) से सम्बंधित प्रश्न

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को तेंलगाना के हैदराबाद में हुआ था.

21 वर्ष (2023)

तिलक वर्मा की कुल संपत्ति लगभग 575.48 हजार डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 4.72 करोड़ है.

तिलक वर्मा फिलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं और सिंगल हैं.

मुंबई इंडियंस