धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और कप्तानी के लिए दावा ठोक दिया। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कोच के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि आने वाले समय में टीम के दो बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। जिसके चलते हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह खतरे में पड़ जाएगी।
Hardik Pandya का टीम से कटा पत्ता
भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्बे ने दावा किया है कि आने वाले मैचों में तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल भी गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। उनका मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी काबिलियत तो सभी ने देखी है लेकिन गेंदबाजी में भी ये टीम के लिए आ सकते हैं ये किसी ने नहीं देखा। कोच ने कहा,
“जब आपके पास ऐसे खिलाड़ी हों, जो गेंदबाजी कर सकते हैं तो ये अच्छा होता है। मैंने तिलक वर्मा और यशस्वी को अंडर-19 के दिनों से गेंदबाजी करते देखा है। इन दोनों में अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता है। ये दोनों अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हैं। हम दोनों को जल्द ही गेंदबाजी करते देखेंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ वक्त लगेगा। जल्द ही इन दोनों को हम कम से कम 1 ओवर तो गेंदबाजी करते देखेंगे ही।”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऐसा रहा है बतौर गेंदबाज करियर
यशस्वी जायसवाल के बतौर गेंदबाज करियर की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट के 19 मुकाबलों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने सात विकेट हासिल की। जबकि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन सफलताएं हासिल की है। लिस्ट ए की 11 पारियों में उनके नाम आठ विकेट है। टी20 मैच में तिलक वर्मा दो विकेट ले चुके हैं।
ऐसे में टीम प्रबंधन का इन दोनों खिलाड़ियों को गेंदबाज के तौर पर आजमाने का विचार गलत नहीं है। हालांकि, इससे हार्दिक पंड्या की जगह खतरे में पड़ सकती है। क्योंकि 29 वर्षीय खिलाड़ी (Hardik Pandya ) गेंदबाज के तौर पर तो शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। वहीं, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का बल्ला खूब तबाही मचा रहा है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा