Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस दौरान भारतीय टीम ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। लेकिन तीन ऐसे फैसले लिए गए हैं, जो पूरी तरह समझ से परे लग रहे हैं। इन फैसलों की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं ये तीन अजीबोगरीब फैसले
Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के तीन अजीबोगरीब फैसले
शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। गिल को लेकर लिया गया यह फैसला बेहद अजीबोगरीब है। क्योंकि गिल का प्रदर्शन अब तक बहुत अच्छा नहीं देखा गया है। ऐसे में टीम इंडिया में ही उनकी जगह पक्की नहीं है। ऐसे में उन्हें उपकप्तानी देना बेहद अजीबोगरीब फैसला है। अगर उनकी जगह किसी और को यह जिम्मेदारी मिलती तो भारतीय टीम के पास खराब फॉर्म के चलते गिल को बाहर करने का विकल्प होता। लेकिन उपकप्तान होने के नाते गिल का प्लेइंग 11 में स्थान अब तय है।
4 स्पिनरों को मौका देना
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में चार स्पिनरों को मौका दिया है। इनमें कुलदीप यादव के साथ रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। एक साथ चार स्पिनरों को मौका देना भी काफी अजीब फैसला है। बेशक दुबई की पिचों पर स्पिनर काफी मुफीद होते हैं। लेकिन हाल ही में देखा गया है कि दुबई की पिचों पर तेज गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित हुए हैं।
इसका अंदाजा दुबई इंटरनेशनल टी20 प्रीमियर लीग को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। ऐसे में भारतीय टीम को चार की जगह तीन स्पिनरों को मौका देना चाहिए था और एक तेज गेंदबाज या एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का चयन करना चाहिए था।
चोट लगने के बाद भी जसप्रीत बुमराह को मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन टीम इंडिया में वे खेलेंगे या नहीं, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम करने जा रहे हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका खेलना तय नहीं है। क्योंकि उनकी पीठ में ऐंठन है। ऐसे में बुमराह को मौका देकर टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी को थोड़ा कमजोर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर सेलेक्टर्स ने करियर खत्म करने पर लगाई मुहर, दोस्त ने ही छीन ली हमेशा के लिए जगह