युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर सेलेक्टर्स ने करियर खत्म करने पर लगाई मुहर, दोस्त ने ही छीन ली हमेशा के लिए जगह

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने धोखा देकर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ ही उनके करियर के खत्म होने पर लगभग मुहर लग चुकी है। उनकी जगह उन्हीं के दोस्त ने ले ली है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Yuzvendra Chahal , team india , Champions Trophy , kuldeep yadav

Yuzvendra Chahal: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उम्मीद थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ही होंगे और ये अंदाजा बिल्कुल सच साबित हुआ। लंबे समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2023 में भारतीय टीम के लिए मैच खेला था। बेशक, उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम मीटिंग के बाद यह साफ हो गया है कि वह शायद ही भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे। चहल के करियर को खत्म करने के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि उनका अपना करीबी दोस्त ही है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में Yuzvendra Chahal को नहीं मिला मौका

  Yuzvendra Chahal , Team India  , Umesh Yadav

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनरों को जगह मिली है, इनमें कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल शामिल हैं। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को यहां मौका नहीं दिया गया। इतना ही नहीं उनके नाम पर विचार भी नहीं किया गया। जडेजा, अक्षर और सुंदर तीनों ही ऑलराउंडर स्पिनर के तौर पर जुड़े हैं। वहीं, मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को जगह मिली है। यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप को मुख्य स्पिनर के तौर पर मौका मिला हो। उन्होंने टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में भी भारतीय टीम में जगह बनाई थी।

कुलदीप यादव की वजह से खत्म हुआ चहल का करियर!

 युजवेंद्र चहल कुछ समय पहले तक स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे। लेकिन एशिया कप 2023 के बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। चहल को मौका न दिए जाने की वजह साफ है क्योंकि भारतीय टीम एक जैसे दो खिलाड़ियों का चयन नहीं करेगी। मालूम हो कि कुलदीप और चहल दोनों ही कलाई के स्पिनर हैं। कुलदीप की बात करें तो उन्होंने पिछले आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद स्पिनर के तौर पर उनकी जगह लंबे समय के लिए लगभग पक्की हो गई है। लेकिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का करियर अब लगभग खत्म ही माना जा रहा है। उन्हें सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि सीरीज में भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

कुलदीप और चहल के बीच काफी अच्छी दोस्ती

गौरतलब है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी करीबी दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर उनकी दोस्ती जगजाहिर है। बाहरी दुनिया में ही नहीं, मैदान पर भी उनकी दोस्ती मशहूर है। दोनों को कुलचा के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब उन्हें साथ में खेलते देखना काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा विलेन बनेगा ये दिग्गज, हर बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप होने की हासिल है महारथ

team india kuldeep yadav Yuzvendra Chahal Champions trophy 2025