ऋतुराज गायकवाड़ नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी थे एशियन गेम्स में कप्तानी के असली हकदार, एक तो है रोहित से बेहतर कप्तान

Published - 15 Jul 2023, 12:31 PM

Ruturaj Gaikwad नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी थे एशियन गेम्स में कप्तान बनने के असली हकदार, एक तो है रोहित स...

Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 26 साल के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तानी देकर बीसीसीआई ने गलती की है. हमारे पास तीन ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में होना चाहिए था और इन्हीं में से किसी एक को कप्तान बनना चाहिए था. आईए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से नियमित रुप से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018, आखिरी टी 20 2021 और आखिरी वनडे 2022 दिसंबर में खेला था. हालांकि अपने आखिरी मैच से पहले भी वे टीम में तभी शामिल किए जाते थे जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी एक साथ टीम में नहीं होते थे. हालांकि शिखर धवन IPL लगातार खेलते रहे हैं और अपनी फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखे हैं.

इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया और IPL में कप्तानी भी की है. लंबे समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने की वजह से ये तय है कि वे विश्व कप नहीं खेलेंगे. ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम में शामिल किया जाएगा और उन्हें ही कप्तानी दी जाएगी. ऐसा होता तो बेहतर होता क्योंकि एक खिलाड़ी और कप्तान के रुप में उनके पास ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) से ज्यादा अनुभव है.

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी टीम से फिलहाल बाहर चल रहे हैं. हाल के दिनों में सिर्फ टी 20 खेलने वाले भुवी ने टी 20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में भी इंडिया के लिए नहीं खेला है. माना जा रहा है कि वे विश्व कप की टीम में भी नहीं होंगे. ऐसे में उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम में रखना चाहिए था.

उनका होना जहां टीम में अनुभव लाता वहीं गेंदबाजी भी मजबूत होती. इसके अलावा वे कप्तानी के लिए भी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) से ज्यादा उपयुक्त हैं. उन्होंने भारतीय टीम और IPL में कई कप्तानो के साथ खेला है इसलिए उनके पास अनुभव ज्यादा है जो टीम के काम आ सकता था.

नितीश राणा

Nitish Rana

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह पाने और कप्तानी के तीसरे बड़े दावेदार नितीश राणा (Nitish Rana) भी थे. नितीश घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी करते हैं. इसके अलावा उन्हें IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी भी सौंपी थी. KKR प्लेऑफ में जरुर नहीं पहुँची.

लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व किया था. लेकिन एशियन गेम्स तो छोड़िए इस खिलाड़ी का नाम किसी भी दौरे के लिए चर्चा में नहीं आता. जबकि ये मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं. बीसीसीआई इस खिलाड़ी के प्रति अबतक सकारात्मक रवैया नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें- इस दिन ऋषभ पंत की होने जा रही है टीम इंडिया में वापसी, BCCI के ऐलान ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

Tagged:

Ruturaj Gaikwad shikhar dhawan nitish rana Asian Games 2023 bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.