चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों की नहीं पक्की हो पाई है जगह, इंग्लैंड के खिलाफ है असली अग्नि परीक्षा

Published - 06 Feb 2025, 09:02 AM

team india,  Champions Trophy 2025 , Washington Sundar
team india, Champions Trophy 2025 , Washington Sundar

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। लेकिन तीन खिलाड़ियों की जगह बिल्कुल भी पक्की नहीं है कि उन्हें मौका मिलेगा या नहीं। उन्हें आईसीसी इवेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करना होगा। अब ये तीन खिलाड़ी कौन हैं और इनकी जगह क्यों पक्की नहीं है। आइए आपको बताते हैं

Champions Trophy 2025 से पहले तीन खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं

वाशिंगटन सुंदर

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन उनका प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल है। क्योंकि सबसे पहले तो वो काफी खराब फॉर्म में हैं। दूसरे वनडे में ऑफ स्पिन गेंदबाजी ज्यादा कारगर साबित नहीं होती। इस वजह से उन्हें बाहर किया जा सकता है और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। लेकिन अगर सुंदर इंग्लैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी जगह बरकरार रहेगी। उन्होंने अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्हें 315 रन भी बनाने हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को चैंपियन ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी खुद को साबित करना होगा। सिर्फ फिटनेस के मामले में। क्योंकि वे 19 नवंबर के बाद पहली बार वनडे खेलने जा रहे हैं। मालूम हो कि शमी चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने वापसी की है। उन्होंने अपने करियर में 101 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों की 100 पारियों में उन्होंने 23.68 की औसत से 195 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 रहा है।

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा को भी टीम इंडिया में स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए भारत की प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खुद को साबित करना होगा। क्योंकि वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अक्षर पटेल ने वनडे में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसके कारण जडेजा और अक्षर में से किसी एक को चुनना होगा। इसलिए जडेजा को खुद को साबित करना होगा। उन्होंने 197 मैचों की 132 पारियों में 32.42 की औसत और 85.06 की स्ट्राइक रेट से 2756 रन बनाए। उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए। 87 उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 189 पारियों में 36.07 की औसत और 4.88 की इकॉनमी से 220 विकेट लिए।

ये भी पढ़िए : अपने लिये नहीं बल्कि टीम इंडिया और फैंस के लिए क्रिकेट खेलता है ये भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर आप भी करेंगे सलाम

Tagged:

team india Washington Sundar Champions trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर