IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो रही है. IPL का ये सीजन बेहद शानदार होने वाला है. क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिला है. एक तरफ जहां बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. वही ऐसे तीन खिलाड़ी भी जिनका संन्यास लगभग तय लग रहा है. पूरी संभावना है कि ये तीनों IPL से पहले संन्यास ले लेंगे. क्योंकि इन्हे किसी भी टीम ने अपने साथ जोड़ा नहीं है. अब आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी
IPL 2025 से पहले ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
पीयूष चावला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Piyush-chawla-Nabi.jpg)
पीयूष चावला पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. लेकिन मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया. फिर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसे में ये तय है कि वो IPL में नहीं खेलेंगे. साथ ही उनकी उम्र 36 के करीब है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वो संन्यास ले सकते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने अब तक खेले 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं.
अमित मिश्रा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/cricket-t20-ind-ipl-delhi-rajasthan_9394a8d4-56c3-11e9-8bc0-bee180be535f.webp)
पीयूष की तरह ही अमित मिश्रा को भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोई खरीददार नहीं मिला। उन्होंने आखिरी बार एलएसजी के लिए खेला था. उनकी उम्र भी 42 के आसपास है। यही वजह है कि उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया. साथ ही उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा, जिसकी वजह से उनके जल्द ही संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अब तक उन्होंने 174 विकेट लिए हैं. अमित मिश्रा ने 162 आईपीएल मैचों में यह कारनामा किया है.
चेतेश्वर पुजारा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/05/k590ogSFK3vG66HWXacB.jpg)
चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि वे लंबे समय से आईपीएल में भी नहीं खेले हैं. उनके आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगामी सीजन में खेलने की संभावना भी कम है. उन्होंने आखिरी बार 2021 में खेला था। तब से उनका चयन नहीं हुआ है. अगर ऐसा है तो वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 50 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 390 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़िए : इंग्लैंड दौरे पर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने को तैयार रोहित शर्मा का छोटा भाई, रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, मौका देने को मजबूर गंभीर