IND vs SA: करारी हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, केपटाउन टेस्ट से हो सकते हैं प्लेइंग-XI से बाहर

Published - 07 Jan 2022, 10:43 AM

केपटाउन टेस्ट में मिली हार के बाद WTC POINTS TABLE में हुआ उलटफेर, SA को फायदा, तो भारत को हुआ बड़ा...

IND vs SA 2021-22: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें दोनों टीमें ने 1-1 से बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीरीज में भारत के पास इतिहास रचने सुनहरा मैका था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस सीरीज में खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारतीय टीम ने सीरीज जीतने का मौका गंवा गिया.

भारत ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में 240 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे डीन एल्गर की 96* रनों की कप्तानी पारी के साथ मेजबान टीम ने हासिल कर लिया और 7 विकेट से यादगार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अब 7 विकेटों से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम केपटाउन में वापसी की ओर देखेगी।

जहां, प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो तीसरे टेस्ट मैच में अंतिम ग्यारह से बाहर हो सकते हैं।

1.अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का पिछले कुछ समय से बल्ला शांत है. जिसकी वजह से उनकी फॉर्म पर बार बार सवाल खड़े हो रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों का सीरीज खेली जा रही हैं. जिसमें अजिंक्य रहाणे को सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया हैं. जिसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए.

अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे के कंधों के बड़ी जिम्मेदारी थी. क्योंकि पीठ में ऐंठन की वजह से विराट कोहली अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन रहाणे दूसरे टेस्ट में पहली पारी में जीरो पर आउट हो गये और दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 58 रन बनाकर आउट हुए.

वह क्रीज पर सेट होने के बाद भी बड़ी इनिंग नहीं खेल सके। ऐसे में अब उन्हें केपटाउन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। चूंकि बेंच पर कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खुद को साबित कर चुके हैं और अब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जगह दी गई. लेकिन वो इस सीरीज में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए. ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अब तक चार पारियों में महज 59 रन बनाए हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के गाबा में ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत का बल्ला इन दिनों खामोश है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. पंत ने पिछली 14 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने उन पर भरोसा जता कर प्लेइंग इलेवन में रखा. उनके इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें अगले टेस्ट से हाथ धोना पड़ सकता है.

3. मोहम्मद सिराज

Virat Kohli

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गये. जिसका खामियजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए. अंतिम सेशन में बॉलिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूंझते नजर आए और फिर फिजियो के साथ वह मैदान से बाहर चले गए थे.

यहां तक कि शार्दुल ठाकुर को उनका ओवर पूरा करना पड़ा. अब देखना ये होगा कि क्या तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर पाएंगे. क्योंकि मोहम्मद सिराज का ठीक होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. अब ये सवाल है कि सीरीज (IND vs SA) के तीसरे और निर्णायक टेस्ट में क्या सिराज नजर आएंगे?

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | IND vs SA Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| IND vs SA News | IND vs SA Live Score

Tagged:

ajinkya rahane Mohammed Siraj rishabh pant IND vs SA 2021-22
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर