ट्रेविस हेड के साथ अंडर 19 में खेल चुके हैं ये 3 भारतीय दिग्गज, एक तो अब भारत छोड़ विदेश में खेल रहा है क्रिकेट
Published - 12 Dec 2024, 10:20 AM

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। हेड एक स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो 2012 से कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन उस समय वे अंडर 19 के लिए खेलते थे।
उस दौरान कंगारू टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जो वर्तमान में स्टार खिलाड़ी हो। लेकिन निश्चित रूप से कंगारू टीम में कोई खिलाड़ी नहीं था। लेकिन भारत की अंडर 19 टीम में तीन ऐसे दिग्गज थे, जो वर्तमान में स्टार हैं। अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं
Travis Head के साथ खेल चुके हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद भारत के अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान हैं। उन्होंने 2012 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत को खिताब जिताया था। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड (Travis Head) भी फाइनल में खेले थे, तब उन्होंने 37 रन बनाए थे। उन्मुक्त की बात करें तो वे भारत के खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। अच्छा खेलने के बावजूद वे टीम इंडिया में नहीं खेल पाए, जिसके बाद उन्होंने 2021 में संन्यास ले लिया। फिर अपनी क्रिकेट कि बेहतरी के लिए वे अमेरिकी क्रिकेट सिस्टम से खेल रहे हैं।
हनुमा विहारी
हनुमा विहारी भी उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली भारत की टीम का हिस्सा थे। वे ट्रैविस हेड (Travis Head) के साथ अंडर 19 में भी खेल हैं। मालूम हो कि हनुमा विहारी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। वे लंबे समय तक भारत के लिए खेले हैं। लेकिन 2021 के बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो विहारी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं
संदीप शर्मा
हनुमा विहारी और उन्मुक्त चंद के अलावा संदीप शर्मा भी अंडर 19 टीम का हिस्सा थे, जो ट्रैविस हेड (Travis Head) के साथ खेल चुके हैं। संदीप ने सीनियर भारतीय टीम के लिए ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं। लेकिन आईपीएल में उनका दबदबा रहा है। आईपीएल के पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर की बात करें तो वे सिर्फ़ 2 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। लेकिन उन्होंने 23 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए हैं।
Tagged:
Hanuma Vihari Travis Head Unmukt Chand Sandeep Sharma