ट्रेविस हेड के साथ अंडर 19 में खेल चुके हैं ये 3 भारतीय दिग्गज, एक तो अब भारत छोड़ विदेश में खेल रहा है क्रिकेट

Published - 12 Dec 2024, 10:20 AM

Unmukt Chand , Hanuma Vihari , Sandeep Sharma,

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। हेड एक स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो 2012 से कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन उस समय वे अंडर 19 के लिए खेलते थे।

उस दौरान कंगारू टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जो वर्तमान में स्टार खिलाड़ी हो। लेकिन निश्चित रूप से कंगारू टीम में कोई खिलाड़ी नहीं था। लेकिन भारत की अंडर 19 टीम में तीन ऐसे दिग्गज थे, जो वर्तमान में स्टार हैं। अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं

Travis Head के साथ खेल चुके हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी

उन्मुक्त चंद

Unmukt Chand 'बिग बैश लीग' खेलने वाले पहले भारतीय बने, मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के लिए करेंगे डेब्यू

उन्मुक्त चंद भारत के अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान हैं। उन्होंने 2012 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत को खिताब जिताया था। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड (Travis Head) भी फाइनल में खेले थे, तब उन्होंने 37 रन बनाए थे। उन्मुक्त की बात करें तो वे भारत के खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। अच्छा खेलने के बावजूद वे टीम इंडिया में नहीं खेल पाए, जिसके बाद उन्होंने 2021 में संन्यास ले लिया। फिर अपनी क्रिकेट कि बेहतरी के लिए वे अमेरिकी क्रिकेट सिस्टम से खेल रहे हैं।

हनुमा विहारी

Hanuma Vihari ने खेली नाबाद 302 रनों की पारी

हनुमा विहारी भी उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली भारत की टीम का हिस्सा थे। वे ट्रैविस हेड (Travis Head) के साथ अंडर 19 में भी खेल हैं। मालूम हो कि हनुमा विहारी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। वे लंबे समय तक भारत के लिए खेले हैं। लेकिन 2021 के बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो विहारी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं

संदीप शर्मा

Sandeep Sharma Biography: संदीप शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

हनुमा विहारी और उन्मुक्त चंद के अलावा संदीप शर्मा भी अंडर 19 टीम का हिस्सा थे, जो ट्रैविस हेड (Travis Head) के साथ खेल चुके हैं। संदीप ने सीनियर भारतीय टीम के लिए ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं। लेकिन आईपीएल में उनका दबदबा रहा है। आईपीएल के पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर की बात करें तो वे सिर्फ़ 2 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। लेकिन उन्होंने 23 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए : गाबा टेस्ट के साथ पूरी सीरीज से OUT किये जाएंगे मोहम्मद सिराज, 140 KMPH की रफ्तार से स्टंप्स उखाड़ने वाला करेगा रिप्लेस

Tagged:

Hanuma Vihari Travis Head Unmukt Chand Sandeep Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.