इंटरनेशनल लेवल पर बने टी20 क्रिकेट के 3 ऐसे रिकार्ड्स जिन्हें अब तोड़ पाना है नामुमकिन

Published - 17 Jun 2021, 07:50 AM

yuvraj singh-MS Dhoni

क्रिकेट ने ना जाने कितने ही खिलाड़ियों को एक नया मुकाम दिया है. क्रिकेट जगत में T20 फॉर्मेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड जैसे बड़े-बड़े देशों में सीमित रहने वाला ये खेल अब आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसे देशों में भी पहुंच चुका है. साथ ही हर साल इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है.

महज तीन घंटों में ही खत्म होने वाले टी20 फॉर्मेट सभी को इसलिए भी पसंद है कि इसमें गेंदबाजों के विकेट झटकने के साथ ही बल्लेबाजों द्वारा रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया जाता है. इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने ऐसे रिकार्ड भी बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. तो आज इस आर्टिकल में हम आप को बताते हैं कि वो खिलाड़ी कौन हैं जिन्होंने ये रिकार्ड बनाए हैं.

ये T20 रिकॉर्ड हैं इस लिस्ट में

1. आरोन फिंच का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

आईसीसी t20 रैंकिंग

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपनी टीम के लिए ना जाने कितने रिकार्ड्स बनाए हैं. फिंच मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान हैं और T20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं. फिंच ने अपने नाम इतिहास टी20 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड दर्ज किया है. फिंच ने 2018 में जिम्बाम्बे के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 172 रनों की पारी खेली थी.

T20 फॉर्मेट के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक फिंच ने इससे पहले 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 63 गेंदों पर 156 रन बनाए थे. इस पारी में फिंच ने बड़े-बड़े शॉट लगाकर इस रिकार्ड को अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया टीम के आरोन फिंच को टीम का सबसे अच्छा कप्तान माना जाता है.

2. युवराज सिंह के 6 गेंदों से 6 छक्के

yuvraj singh

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी में माहिर युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए कई इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनका नाम T20 के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल है. उन्होंने 2007 टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा किया, जो रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

दरअसल युवराज सिंह ने 2007 में टी20 विश्व कप के दौरान 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था. युवराज सिंह ने जितना दमखम अपने बल्लेबाजी में दिखाया है. उतना ही दमखम उनकी स्पिन गेंदबाजी से भी देखा गया. उन्होंने ना जाने कितने बल्लेबाजों के बल्ले का मुंह बंद किया था. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.

3. महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच

India-pakistan MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास जरुर ले लिया है. लेकिन, उनके उनके नाम ना जाने कितने ही रिकॉर्ड दर्ज हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने पहला T20 विश्व कप अपने नाम किया था.

उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 के 98 मैच खेले हैं शायद ही कोई कप्तान इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए. धोनी को भारतीय टीम का अभी तक का सबसे अच्छा कप्तान माना गया है. महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान तो टीम में योगदान दिया ही है. साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए भी अपने नाम ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज किये हैं. उनके नाम टी20 में सबसे ज्यादा 91 शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Tagged:

युवराज सिंह महेंद्र सिंह धोनी आरोन फिंच
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.